मस्तुरी गौरव सम्मान समारोह में बिल्हा के चार पत्रकार हुए सम्मानित
मनितोष सरकार (संपादक)
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा । बुधवार को मस्तुरी में गौरव सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है। प्रेस क्लब मस्तुरी एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तुरी के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे उन सम्मानीय व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिल्हा के चार पत्रकारों को भी चयनित किया गया था। बिल्हा ब्लॉक के श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र डहरिया, सचिव मनितोष सरकार, संरक्षक भूषण श्रीवास और निर्मल सिंह को 'मस्तुरी गौरव सम्मान 2025' का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मस्तुरी विधायक श्री दिलीप लहरिया एवं जिला पंचायत सदस्यों और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी के अलावा गणमान्यजनों का उपस्थिति रहा। इस सम्मान समारोह का आयोजन करने वाले प्रेस क्लब मस्तुरी एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तुरी के विजय सुमन, रघु यादव, हरिओम श्रीवास, विमल कांत, विवेक देशमुख, लक्ष्मीकांत, रामगोपाल भार्गव, जितेन्द्र लहरें, हरि यादव, अमित खूंटे, चंद्र प्रकाश निर्णेजक, अनुराग साहू, धनंजय खूंटे, करन अंचल, सुभाष टंडन, सुनील सिंह, संजू नामदेव, भुवन भास्कर और भी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment