चार सवारी बाइक का बिजली खंभे से जोड़दार टक्कर, तीन की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 25, 2025

 


चार सवारी बाइक का बिजली खंभे से जोड़दार टक्कर, तीन की मौत

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



महासमुंद। शनिवार को चार सवारी दोस्तों ने एक ही बाइक में तेज रफ्तार से शहर की ओर जा रहा था कि अचानक रास्ते के किनारे बिजली के खंभे से जोड़दार टकड़ा गया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इन दोस्तों ने सरायपाली से महासमुंद किसी काम से जा रहे थे। इस हादसे में एक युवक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। यह हादसा सरायपाली के शीतला मंदिर, वन विभाग लकड़ी टाल के पास एक खतरनाक मोड़ पर हुआ है। चारो युवक मनीष बांक, अनिश बांक, किशन भोई और गोपाल प्रधान सरायपाली के आउटर से शहर की ओर जा रहा था। तभी अचानक बिजली खंभा से जा टकराया। इस हादसे में अनिश और किशन की मौके पर ही मौत हो गई वही मनीष और गोपाल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मनीष की मौत हो गई वही गोपाल को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक बेलमुंडी गाँव की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



No comments:

Post a Comment