ग्राम धमनी से तेलसरा जाने वाली कच्ची सड़क से क्षेत्र वासी परेशान पक्की सड़क बनवाने की उठने लगी मांग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 21, 2025

 


ग्राम धमनी से तेलसरा जाने वाली कच्ची सड़क से क्षेत्र वासी परेशान पक्की सड़क बनवाने की उठने लगी मांग 

पत्रकार सारथी की रिपोर्ट 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर एयरपोर्ट के पास ग्राम धमनी एवं तेलसरा के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धमनी मोड़ से तेलसरा जाने जो कच्ची सड़क बनाई गई है वह लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है। सड़क पर चलने पर धूल के फव्वारे लोगों को इस गर्मी के दिनों में परेशानी और बीमारी का कारण बन रहे है। सड़क का समतलीकरण नहीं हो पाया है जिसकी वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे है साथ ही सड़क पर अब तक लाइट की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिसकी वजह से आने जाने वाले हजारों राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर पानी भर जाती है जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राएं आम नागरिक कीचड़ में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं सड़क की जर्जर हालत किसी से छुपी नहीं, मगर ना तो कोई जन प्रतिनिधि इस सड़क को बनवाने की ओर ध्यान दे रहा है और ना ही जिला प्रशासन। 

पहले ग्राम तेलसरा जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग चकरभाठा एयरपोर्ट के लास्ट छोर में था जिसे अब एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है और सड़क को बंद कर दिया गया एवं गांव में जाने का दूसरा मार्ग ग्राम धमनी के लास्ट छोर में कड़ार जाने वाले सड़क से बना दिया गया है जो काफी घुमावदार और लंबा है इसलिए गांव के ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए चकरभाठा मार्केट स्कूल अस्पताल वगैरह जाने के लिए इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। एयरपोर्ट द्वारा ग्राम तेलसरा के मुख्य सड़क को बंद करने के बाद अब तक इस सड़क को बनवाने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण काफी परेशानियों का सामान कर के इस सड़क से जाने को मजबूर है और अब इस सड़क को बनवाने की मांग ग्रामीण करने लगे हैं जिस हेतु कई ग्रामीणों ने सुशासन तिहाड़ में आवेदन भी लगाया है। 

इस सड़क के डामरीकरण के संबंध में हमने फोन पर ग्राम तलसारा के नवनिर्वाचित सरपंच अश्वनी कुर्रे से बात की तो उन्होंने बताया कि इस सड़क की हालत काफी खराब है स्कूली बच्चे इसी सड़क से आना जाना करते हैं कीचड़ से बच्चों के कपड़े गंदे हो जाते हैं और कई लोग इस सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस सड़क को बनवाने के लिए सुशासन तिहार में मेरे द्वारा और ग्रामीणों के द्वारा आवेदन भी लगाया गया है। मेरा प्रयास रहेगा जल्द से जल्द इस सड़क का डामरीकरण हो सके। 


No comments:

Post a Comment