मायके में रह रही पत्नी पर रात को छीपकर किया वार, आरोपी को बिल्हा पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 28, 2025



 मायके में रह रही पत्नी पर रात को छीपकर किया वार, आरोपी को बिल्हा पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा। रात को मायके में सो रही महिला पर छीपकर वार कर भाग रहे आरोपी को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के बघेलकांपा के रहने वाले लक्ष्मण खाण्डे पिता चंदू लाल खाण्डे 35 वर्ष ने 26 मई दिन को खेत में छीपकर रात होने का इंतजार कर रात को घर में सोये हुए पत्नी पर कमचील से वार कर भाग रहे थे, इस बीच पेट्रोलिंग कर रहे बिल्हा पुलिस के टीम ने उसे रोककर पूछताछ की, पूछताछ में बताया कि वह तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, कुछ दिन पहले मेरी पत्नी अनिता खाण्डे नाराज होकर घर से मायके आ गई है। वापस घर नहीं जानें से नाराज होकर मैनें छीपकर वार किया हूं। आरोपी को सीजी 10 बीएन 3209 हीरो स्प्लेंडर सहीत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। अगले दिन महेश बंजारे पिता भीखम बंजारे उम्र 55 वर्ष ग्राम केंवाछी द्वारा बिल्हा थाने में आकर मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने धारा 331 (6) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केंवाछी की है 


इस प्रकरण में उप निरीक्षक जी एल चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक शत्रुहन कौशिक, आरक्षक अर्जुन जांगडे व मौसम साहू की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment