दांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें दांतों पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Friday, December 8, 2023

demo-image


'आज का सेहत' 
SAVE_20231208_205942

दांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें दांतों पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूर

प्रस्तुति - 'अंकित श्वेताभ' 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 





हरे रंग का कांटेदार एलोवेरा बहुत ज्यादा गुणकारी होता है. ये एंटी बैक्टेरियल गुणों से भरा होता है. स्किन केयर, ग्लोइंग फेस और घने और काले बालों के लिए एलोवेरा को कई तरीकों से यूज किया जाता है. लेकिन इसका यूज माउथ प्रॉबलम में भी असरदार हो सकता है. मुंह के अंदर की गंदी बदबू या दांतों में कीड़े लगने पर अगर आप एलोवेरा का यूज करते हैं तो आपको इन सबसे जल्दी राहत मिल सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि एलोवेरा आपके माउथ के लिए किन रूपों में फायदेमंद हो सकता हैं.


मुंह के लिए इस तरह फायदेमंद हैं एलोवेरा - 

दांतों से जुड़ी परेशानी:

एलोवेरा का इस्तेमाल दांतों की परेशानी को दूर करने के लिए किया जा सकता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भारी मात्रा में पाएं जाते हैं. ये गुण मुंह से जुड़ी सभी परेशानी को दूर करने में कारगर है. 


मसूड़ा फूलने पर:

अगर आपका मसूड़ा फूल गया है तो आप इसे एलोवेरा की मदद से कम कर सकते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करती है. इसके लिए आप अपने मसूड़ों पर एलोवेरा जेल की मदद से हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं या गर्म पानी में मिलाकर एक माउथवॉश की यूज कर सकते हैं.


ब्लिडिंग रोकने के लिए:

कभी-कभी चोट लगने के कारण हमारे मसूड़ों में से खून आने लगता है. इस ब्लिडिंग को रोकने के लिए भी आप एलोवेरा का यूज कर सकते हैं. ब्लिडिंग वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं. ये आपको दर्द से भी राहत देती है.


माउथ बैक्टीरिया को करता है नष्ट

आपके मुंह में कुछ ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो मसूड़ों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं. इन्हें नष्ट करने के लिए भी एलोवेरा एक कारगर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर मुंह के अंदरूनी हिस्से में लगाएं. बाद में मुंह धो लें.


बदबू को करें दूर:

पूरे दिन खाने-पीने से मुंह से गंदी बदबू आने लगती है. कई बार मुंह धोने के बाद भी ये बदबू नहीं जाती है. ऐसे में एलोवेरा आपके काम आ सकता है. बदबू दूर करने के लिए एलोवेरा जेल में सरसों तेल और चुटकी भर नमक मिलाकर अपने दांतों पर मंजन की तरह लगाएं.



No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *