जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में मनाया गया भाषा उत्सव - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Friday, December 1, 2023

demo-image

 

IMG-20231201-WA0000

जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में मनाया गया भाषा उत्सव 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



      राष्ट्रीय एकता और सद्भावना हेतु बहुभाषावाद को प्रोत्साहित करने के लिए भाषा उत्सव के अंतर्गत आज गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले के गोगाधानी अनुपम प्राथमिक शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से हमारे छत्तीसगढ़ के बिलासापुर जिला के जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के बच्चे रूबरू हुए। हमारे जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के शिक्षक के कलेश्वर साहू नेतृत्व में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों के द्वारा अपनी छत्तीसगढ़ राजकीय गीत अरपा पैरी की धार की प्रस्तुति की गई एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में बताए। गुजरात के शिक्षक शैलेश कुमार प्रजापति, बच्चों व स्टॉप के सदस्यों ने देखकर बहुत उत्साहवर्धन किया। अनुपम प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा भी कविता व गीत जो गुजराती भाषा में प्रस्तुत की गई जो बहुत ही सराहनीय थी। साथ ही बिल्हा के बच्चों द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले शब्दों को गुजराती में जाने। जैसे - तुमारू नाम सु छे ? केम छो ? हू मज़ा मा छू। इस कार्यक्रम से दोनों राज्यों के भाषा, संस्कृति और  रीति-रिवाज को जानने का अवसर मिला।



No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *