युवक की हत्या करने वाले सद्दाम के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, August 21, 2023

 


युवक की हत्या करने वाले सद्दाम के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कार को ओवरटेक कर युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित सद्दाम खान के घर पर सोमवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। सद्दाम पर कई केस दर्ज हैं, कार्रवाई के दौरान पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। हत्या की वारदात 13 अगस्त को कनाड़‍िया में ब्रिज में पर हुई थी।


महू के व्यवसायी दीपक सौंधिया और उसके भाई राजकुमार को सद्दाम ने चाकू मार दिए थे। जिसमें दीपक की मौत हो गई थी। दीपक उस समय ललितपुर से शादी कर इंदौर आ रहे थे। कनाड़ि‍या क्षेत्र में सद्दाम ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और विवाद कर उन पर हमला कर दिया। घटना के दौरान आरोपित सद्दाम नशे में था।


इंदौर शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसके बाद धार रोड क्षेत्र में एक सिविल इंजीनियर की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उधर श्वान को लेकर विवाद में गार्ड ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी। हत्या और चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस ने शनिवार से देर रात नशा करके वाहन चलाने वालों और लिस्टेड अपराधियों की धरपकड़ शुरू की है।

__________________________________________________


विज्ञापन दर 'हमसफर मित्र न्यूज' 


अब आप सस्ते दरों पर 'हमसफर मित्र न्यूज' में अपना विज्ञापन आसानी से लगवा सकते हैं

जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि, व्यापार जैसे सभी प्रकार की विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए सस्ते दरों पर 'हमसफर मित्र न्यूज' लाये हैं विशेष आफर -


1. पुण्यतिथि प्रथम वर्ष - निशुल्क।

2. पुण्यतिथि अन्य वर्ष - 100 रुपये।

3. लड़की /छात्राएं जन्मदिन एवं अन्य - 200 रुपये।

4. लड़का /छात्र जन्मदिन एवं अन्य - 300 रुपये।

5. स्त्री /पुरुष साल गिरह, जन्मदिन एवं अन्य - 400 रुपये।

6. व्यपार - 1 दिन - 500/, 1 महीने - 3000/, 3 महीने - 4000/, 6 महीने - 5000/, 1 वर्ष - 6000/ रुपये।

7. अन्य विज्ञापन - 500 रुपये 1 दिन।


नोट - फोटो स्वयं डिजाइन कर देना हैं। अन्यथा डिजाइन का 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।


* संपर्क करें - 'हमसफर मित्र न्यूज' - 9009153712


* विज्ञापन शुल्क पहले जमा करने पर ही विज्ञापन लगाया जाएगा। शुल्क 'फोन पे' पर भेजें, 'फोन पे' नं. - 9009153712,


* अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9009153712




No comments:

Post a Comment