मतदाता जागरूकता अभियान : नववधुओं का किया गया सम्मान
मेंहदी लगाकर मतदान करने का लिया संकल्प
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 23 अगस्त 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है। इसी क्रम में घुटकू में नव वधु सम्मान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव वधुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर रंगोली एवं मेंहदी के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया । एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी सेक्टर चिंगराजपारा में नव वधुओं के समूहों ने मिलकर शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभियान एवं मतदान से संबंधित सुंदर रंगोली इन नववधुओं ने बनाया एवं बीजा सेक्टर में भी आयोजित कार्यक्रम में नववधुआंे का सम्मान कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
___________________________________________________
No comments:
Post a Comment