मतदाता जागरूकता अभियान : नववधुओं का किया गया सम्मान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 23, 2023



 मतदाता जागरूकता अभियान  : नववधुओं का किया गया सम्मान

मेंहदी लगाकर मतदान करने का लिया संकल्प  

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर, 23 अगस्त 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है। इसी क्रम में घुटकू में नव वधु सम्मान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव वधुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर रंगोली एवं मेंहदी के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया । एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी सेक्टर चिंगराजपारा में नव वधुओं के समूहों ने मिलकर शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभियान एवं मतदान से संबंधित सुंदर रंगोली इन नववधुओं ने बनाया एवं बीजा सेक्टर में भी आयोजित कार्यक्रम में नववधुआंे का सम्मान कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।


___________________________________________________


'आज का दिन' 23 अगस्त


* प्रसिद्ध कवि केशव शरण का जन्म आज ही के दिन 1960 मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था।



* छत्तीसगढ़ के वर्तमान एवं तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 बुधवार को दुर्ग जिले के कुरुदडीह में हुआ था।


* इंग्लैंड के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी रिचर्ड केथ इलिंगवर्थ का जन्म 23 अगस्त 1963 शुक्रवार को यार्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुआ था।



No comments:

Post a Comment