शासकीय अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद, दो दिनों से बच्चे को पिला रही थी सिर्फ पानी, आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 19, 2023



 शासकीय अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद, दो दिनों से बच्चे को पिला रही थी सिर्फ पानी, आरोपी गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के मेडिकल काॅलेज से दो दिन पहले चोरी हुए चार माह के बच्चे को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने कोरबी चौकी के एक गांव से बच्चे और चोरी करने वाली एक बालिका को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने के बाद लड़की ने बताया कि बच्चे को दो दिनों से सिर्फ पानी पिलाकर रखी हुई थी। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। यहां पर डाॅक्टरों ने बच्चे की सेहत में सुधार की बात कही है।


जानिए क्या था मामला


मालूम हो कि गुरुवार को कोरबा जिले के ग्राम करूमौहा में जयाप्रसाद यादव का परिवार रहता है। बेटी अंजू यादव की बीते कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही है। उसके इलाज के लिए बुधवार को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। अंजू का चार माह का बेटा भी है, जिसके देखभाल के लिए नानी हीराबाई यादव भी अस्पताल में रहती है। अस्पताल में एक अनजान लड़की भी आना-जाना करती थी और बच्चे के साथ खेलती थी। उसने परिजनों से भी घनिष्ठ कर रखी थी, लिहाजा बच्चे के साथ खेलने में कोई आपत्ति नहीं करते थे।


गुरुवार की दोपहर बच्चे की नानी हीराबाई भोजन करने बैठी, इस वक्त बालिका भी अस्पताल में मौजूद थी। बच्चे की नानी ने निश्चिंत होकर उसे बच्चे को थमा दिया और भोजन करने लगी। भोजन करने के बाद उन्होंने देखा कि किशोरी वहां नहीं थी, ना ही बच्चा था। शुरू में तो उन्हें लगा कि किशोरी आस-पास ही कहीं बच्चे को घुमा रही होगी। देर तक उसके वापस ना आने पर उन्होंने किशोरी की तलाश शुरू की पर वह नहीं मिली।


बच्चा गायब होने की सूचना कोरबा के सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। बच्चा चोरी होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।



No comments:

Post a Comment