बिल्हा क्षेत्र के डीएवी स्कूल गोढ़ी में ग्रीन डे एवं वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोढ़ी (बिल्हा) में आज दिनांक 10 जुलाई को प्राचार्य डॉ. एस एन पाण्डेय के नेतृत्व में वन महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में ग्रीन डे एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह गहलोत( मुख्य नगर पालिका अधिकारी,बिल्हा),विशिष्ठ अतिथि देवेश सिंह राठौर (थाना प्रभारी,बिल्हा) तथा कमल गर्ग,राजेंद्र डहरिया, मनितोष सरकार (प्रेस कार्यकर्ता)एवं जयप्रकाश तिवारी उर्फ जेपी (प्रथम युवा कांग्रेस अध्यक्ष) उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।विद्यालय परिसर में प्रवीण सिंह गहलोत के द्वारा आंवले का पौधा लगाया गया वही देवेश सिंह राठौर के द्वारा नीम का पौधा लगाया गया।साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों तथा सभी छात्र छात्राओं ने भारी मात्रा में पौधो का रोपण किया।कार्यक्रम में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम एक अभियान की तरह हो।सभी छात्र छात्राओं को सुझाव दिया गया कि प्रकृति ही जीवन का आधार है और इसकी गुणवत्ता और महत्ता को हमे समझना चाहिए।जिससे आने वाले दिनों में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े ।साथ ही ग्रीन डे के रूप में छोटे बच्चों ने ग्रीन ड्रेस पहन कर प्रकृति के रंग का खूब लुफ़्त गीत और संगीत से उठाया।ग्रीन डे कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका अनुराधा मूर्ति, आरती पाण्डेय,एवं इंदुलता सोनी ने बखूबी किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।



No comments:
Post a Comment