रेल यात्र‍ियों को अश्‍व‍िनी वैष्णव का तोहफा, ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 29, 2023

 


रेल यात्र‍ियों को अश्‍व‍िनी वैष्णव का तोहफा, ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना!

'हमसफर मित्र न्यूज' 




यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह समाचार आपके ल‍िए है। जी हां, करोड़ों यात्र‍ियों को खास शर्तों के अनुसार व‍िशेष सुव‍िधा दी जाएगी। रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों को निःशुल्क में कई सुविधाएं दी जाती हैं। रेलमंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव की तरफ से प‍िछले द‍िनों जानकारी देते हुए बताया गया क‍ि यात्रियों को फ्री खाना उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप भी ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो रेलवे के न‍ियमों का ध्‍यान रखें, ज‍िससे आपको भी फ्री में खाना म‍िल सकेगा। आइए जानते हैं क‍िन यात्र‍ियों को म‍िलेगी यह सुव‍िधा?


यात्र‍ियों को खाने के लिए भुगतान नहीं करना होगा


रेलवे के न‍ियमानुसार यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को खाने के लिए भुगतान नहीं करना होगा। रेलवे की तरफ से यात्रियों को अनेक तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इस बार हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं, ज‍िसका आप कई बार लाभ नहीं उठा पाते हैं। ट्रेन कई बार अपने न‍िर्धार‍ित समय से लेट हो जाती है। लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि ट्रेन के लेट होने पर आपको रेलवे की तरफ से खाने की सुव‍िधा फ्री दी जाती है। शायद नहीं, आइए जानते हैं इस सुव‍िधा के बारे में-


IRCTC का नियम

आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक न‍ियम के अनुसार यात्रियों को फ्री भोजन की सुविधा दी जाती है। यह सुविधा उस समय म‍िलती है ज‍ब आपकी ट्रेन गंतव्‍य पर पहुंने के ल‍िए 2 घंटे या इससे अधिक लेट होगी। लेक‍िन आपको बता दें इस सुविधा का लाभ सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्‍सप्रेस जैसी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री इस सुव‍िधा का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप भी कभी यात्रा में लेट हो जाए तो इस सुव‍िधा का लाभ उठाने की कोश‍िश करें।


रेलवे के नियमानुसार औनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्र‍ियों को भी यह सुव‍िधा म‍िलती है। यद‍ि आप किसी कारण से अपनी ट्रेन मिस कर देते हैं तो भी आपको न‍ियमानुसार रिफंड मिल सकता है। इसके लिए आपको ट्रेन के स्टेशन छोड़ने के एक घंटे के अंदर TDR फॉर्म भरकर टिकट काउंटर पर जमा कराना महत्वपूर्ण होता है।



No comments:

Post a Comment