लूटपाट करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोना-चांदी जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 29, 2023

 


लूटपाट करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोना-चांदी जब्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर। आज दिनांक 29 जून 2023 को प्रार्थी कैलाश कुमार बघेल पिता मारखंडे बघेल उम्र 30 साल साकिन ढनढन थाना तखतपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2023 को शाम 6:00 बजे अपनी पत्नी अंजूलता के साथ मुझे मेरे बहन अंबलिका को खून देने से मना करने पर पति-पत्नी में विवाद होने से मैं भागकर पैदल अपने बुआ अनूप के घर दर्रीकापा जा रहा था। दर्रीकापा महामाया चौक के पहले रात्रि करीबन 9:00 बजे पहुंचा था। बुआ के घर जाने के पहले दिशा मैदान होने के बाद वापस आ रहा था उसी समय 05-06 लोग मुझे गाली गलौज कर हाथ,मुक्का,डंडा से मारपीट कर गले का सोने का लॉकेट, बाएं हाथ में पहनना चांदी का ब्रेसलेट जेब में रखा सोमी कंपनी का मोबाइल एवं पॉकेट में रखा ₹900 नगदी जुमला कीमती ₹30000 लूट कर ले गए। मारपीट से मुझे दोनों गाल, दोनों हाथ, पीठ, कूल्हा, पंजा को चोट लगा है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा श्री उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर लूट करने वाले आरोपियों की 12 घंटे के अंदर पतासाजी कर आज दिनांक 29.06.2023 को आरोपी - 01. कोमल धुर्वे पिता महाजन धुर्वे उम्र 23 साल


02. सुरेंद्र पिता महेतरूराम उम्र 31 साल


03. मदन पिता रामलाल पोर्ते उम्र 27 साल 


04.विकास पोर्ते पिता पदुम सिंह पोर्ते उम्र 32 साल 


05.सत्यम पोर्ते पिता शिवनंदन उम्र 26 साल 


06.विक्रम पोर्ते पिता मनहरण पोर्ते उम्र 23 साल सभी निवासी दर्रीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से लूट का सामान 1 नग मोबाइल,सोने का लॉकेट,ब्रेसलेट चांदी, नगदी ₹900 जुमला किमती ₹30000 को बरामद कर अपराध धारा सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही की जा रही है।


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा श्री उत्तम साहू, सउनि. मेलाराम कठौतिया, आरक्षक संजय कश्यप, रवि राजपूत, संजय श्याम, भोप साहू, सुनील पटेल, जलेश्वर साहू, चंदन मानिकपुरी का सराहनीय योगदान हैं।



No comments:

Post a Comment