ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं या नहीं, जानिए रेलवे का जवाब
'हमसफर मित्र न्यूज'
ट्रेन में सफर के दौरान एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश जाने में कितनी बोतल शराब साथ में ले जा सकते हैं। साथ में बिल जरूरी है या नहीं। दिल्ली के कृष्णा नगर कालोनी निवारी रवि कुमार द्वारा आरटीआई के जरिए मांगी इस सूचना का जवाब देने में रेल अफसरों को पसीना छूट रहा है। दो दिन की माथापच्ची के बाद अफसरों ने पाया है कि ऐसी कोई गाइड लाइन नहीं है। अब उन्हें सूझ नहीं रहा है कि जवाब में क्या लिखें। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
नई दिल्ली। रवि कुमार ने 31 मई को यह सूचना रेलवे से मांगी है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पहले इसे आरपीएफ के पास भेजा। लेकिन जब कोई नियम नहीं मिला तो आरपीएफ ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद इसे वाणिज्य विभाग के पास भेजा गया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को इस पर नियमों की पड़ताल की, लेकिन सही जवाब नहीं खोज पाए। बुधवार को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने सभी अधिकारियों को बुलाकर विचार विमर्श किया। नियम में यह पाया गया कि एक यात्री अपने साथ 35 किलो लगेज ले जा सकता है। नशा व विस्फोटक सामग्री ही साथ ले जाने पर पाबंदी है। शराब को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं है।
अलबत्ता शराब को लेकर यह दिशा निर्देश है कि अगर किसी यात्री के पास शराब की खुली बोतल मिलती है तो शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर आरपीएफ चालान कर सकती है। लेकिन, बोतल बंद है तो कार्रवाई नहीं करेगी। बोतल की संख्या कितनी होगी, इस पर कोई नियम फिलहाल नहीं है। नियम में यह भी है कि अगर ट्रेन एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाती है तो टैक्स चोरी का मामला बन सकता है। आरपीएफ पकड़ कर जीआरपी को सौंपेगी और फिर आबकारी विभाग को सौंपेगी। लेकिन एक ही राज्य में ट्रेन जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं हो सकेगी।
ट्रेन में मैंने सेना के जवानों को शराब ले जाते और पीते देखा तो मुझे लगा कि ऐसी सूचना सार्वजनिक होनी चाहिए ताकि यात्री सजग रहें। उन्होंने बताया कि रेलवे का एक पत्र मिला है कि एक महीने में उन्हें सूचना दी जाएगी।
कितनी शराब की मात्रा की अनुमति
अगर कोई व्यक्ति ट्रेन में शराब ले भी जाता है तो इसकी मात्रा 2 लीटर से ज्यादा नहीं हो सकती. एल्कोहल की बोतल पूरी तरह सील होनी चाहिए और कवर पैक होनी चाहिए. ट्रेन में ये किसी भी तरीके से ये किसी को दिखाई नहीं पड़नी चाहिए. लेकिन इसकी इजाजत तभी है, जब उस राज्य में रेल यात्रा कर रहे हैं, जहां अल्कोहल प्रतिबंधित नहीं है. अगर आप शराब लेकर प्रतिबंधित राज्य में जाते हैं तो मुश्किल होगी.
No comments:
Post a Comment