भेंट मुलाकात विधानसभा मस्तुरी में 11 मई को प्रस्तावित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 8, 2023



 भेंट मुलाकात  विधानसभा मस्तुरी में 11 मई को प्रस्तावित


'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सीएम की 11 मई को मस्तूरी, 12 मई को बेलतरा और 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर ने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपते हुए गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, यातायात, फायर ब्रिगेड, कानून व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment