जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर में कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान कार्यक्रम ....
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा वक्ता चयन अभियान कांग्रेस भवन बिलासपुर में आयोजित किया गया।
अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पान्डेय व बिलासपुर जिले के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त वक्ता चयन के प्रभारी सूबोध हरितवाल की अगुवाई में वक्ताओं ने एक एक कर अपना विचार पेश किया।
कांग्रेस पार्टी की आवाज बनने के इच्छुक वक्ताओं ने चयन के लिए अपनी अभिव्यक्ति विचार प्रस्तुत कर व्यतिगत रूप से बारी बारी से छत्तीसगढ सरकार की योजनाओं, केंद्र की मोदी सरकार की वादाखिलाफी, छत्तीसगढ की बेरोजगारी दर बनाम केंद्र की बेरोजगारी दर,मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, महंगाई, छत्तीसगढ में किसानों की स्थिति अन्य विषयों पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा।
हरितवाल ने कहा कि वक्ता का चयन अभियान से बोलने वाले वक्ताओं कार्यकर्ताओं को मौका देने की कोशिश है।इसके लिए कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान शुरुआत किया गया है।
साक्षात्कार की प्रक्रिया में उपस्थित ब्लॉक, शहर के प्रत्येक वक्ताओं को कांग्रेस कमेटी की ओर से मुद्दा भी दिया गया।जिसमेँ संबंधित विषय पर दो मिनट तक बोलने का मौका दिया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबोध हरितवाल प्रत्येक वक्ताओं का बारीकी से विषय अंतर्गत बोलने की निरक्षण करते हुए चयन करेंगे।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, अ.बे.प्रा.के उपाध्यक्ष अभयनारायण, प्रवक्ता रिषी पान्डेय, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, जगदीश कौशिक, विनोद साहू, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियां, व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment