युवा कांग्रेस की यूथ जोडो बूथ जोडो एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ कांगेसी.....जयंत मनहर
'गणेशदत्त राजू तिवारी', मस्तुरी
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः युवाकांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के उपस्थिति में यूथ जोडो बूथ जोडो कार्यक्रम के युवाकांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच विधानसभा मस्तुरी के मंगल भवन में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें प्रदेश युवाकांग्रेस का अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित विधानसभा मस्तुरी के वरिष्ठ कांगेसी नेता जयंत मनहर सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में यूथ जोडो के विभिन्न बिंदुओं एवं उसकी सफलता के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस अभियान चला रही है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को यूथ कांगेस से जोडने का काम किया जा रहा है।जिसके तहत स्थानीय मस्तुरी ब्लॉक के मंगल भवन में एक दिवसीय यूथ जोडो बूथ जोडो युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे छत्तीसगढ प्रदेश युवाकांग्रेस प्रभारी डा पलक वर्मा ने युवाओं मैं जोरदार जोश पैदा करने का काम किया उन्होंने बताया कि किस तरह आज भारत का युवा शिक्षित वर्ग एवं व्यवसाई वर्ग भाजपा का शिकार हो रहा है किसलिए यूवा कांगेस के द्वारा यूथ जोडो कार्यक्रम करवाया जा रहा है। यूथ के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के दायित्व निर्वहन करेंगे।
No comments:
Post a Comment