बिल्हा थाना क्षेत्र में पंचर खड़ी हाईवा को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर की मौके पर मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, May 18, 2023



बिल्हा थाना क्षेत्र में पंचर खड़ी हाईवा को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर की मौके पर मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा। बिल्हा के मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास आज एक जबरदस्त एक्सिडेंट में हाईवा चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिल्हा के मुढ़ीपार के पास स्थित टोल नाका से एक किलोमीटर पहले एक हाईवा पंचर हो गया था। हाईवा चालक ने उसे रोड किनारे में खड़ा कर दिया। इस दौरान लापरवाही पूर्वक एक वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही खड़ी हाइवा चालक की मौत हो गई। घटना के सुचना पर बिल्हा पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और हादसे का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के दोषी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पतासाजी शुरू कर दी। घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की है। 


मृतक -

 जानकारी के मुताबिक डोमेस्वर  साहू पिता आनंद राम साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम बासीन थाना फिंगेस्वर जिला गरियाबंद 

मृतक चालक सीजी 04 एनके 5112 हाईवा को एनटीपीसी सीपत से राखड भरकर कुरूद धमतरी रोड निर्माण के कार्य के लिए ले जा रहा था की मुढिपार टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर पहले ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजे 9979 जो रोड में पंचर हो जाने के कारण खड़ी थी को अन्य वाहन ने ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दी जिससे चालक की मौत हो गयी थाना बिल्हा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।



No comments:

Post a Comment