बिल्हा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार चोरों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग भी है शामिल
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा नगर में कुछ दिनों से चोरों का आतंक फैला हुआ है। इस पर लगाम लगाते हुए बिल्हा पुलिस ने चोरों के पतासाजी में जूटे और आखिरकार चोर को पकड़ कर जेल भेज दिया। चोरों के खिलाफ धारा 457,380,34 के तहत कार्रवाई की गई है।
ःः विवरणःः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगदीश प्रजापति पिता रामलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 01 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.2023 को घर के अंदर रखे 30 बोरी धान कीमती 30000 रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। हालात से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला की वार्ड क्रमांक 03 के कुछ व्यक्ति चोरी के धान की बोरी बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी बिल्हा के नेतृत्व में तत्काल आरोपी की धर पकड करने के निर्देश पर टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.05.2023 को आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपियो से 17 बोरी धान को बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. प्रदीप मरावी पिता गणेश मरावी उम्र 25 साल
2. गोपी राठौर उर्फ चुचरू पिता दुकलहा उम्र 20 साल
3. आनंद राठौर पिता दयाराम उम्र 18 साल
4. विधि से संघर्षरत बालक उम्र 16 साल सभी साकिनान वार्ड क्रमांक 03
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्र आर 63 शत्रुहन मेश्राम, खेम सिह श्याम, आरक्षक संतोष मरकाम, सचिन नामदेव, गोवर्धन शर्मा, दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।
.jpg)
No comments:
Post a Comment