हाईवे रोड में घुम घुम कर डीजल चोरी करने वाले पर हिर्री पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में डीजल जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 26, 2023

 


हाईवे रोड में घुम घुम कर डीजल चोरी करने वाले पर हिर्री पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में डीजल जब्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिल्हा। रायपुर - बिलासपुर हाईवे रोड पर डीजल चोरी करने वाले आरोपी को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 385 लीटर चोरी की डीजल जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी चार पहिया वाहन से हाईवे रोड घुम घुम कर डीजल चोरी करता था और उसे खपाता था। मुखबिर के सुचना पर पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा और वाहन को जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया। 


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 26.05.2023 को थाना हिर्री पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला की बिलासपुर की ओर से एक मारुती ओमनी वैन रायपुर की ओर जा रही है वाहन में अवैध डीजल परिवहन हो रहा है. वाहन में भरा डीजल चोरी का होने के संदेह है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक हरविन्दर सिंह के निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर ग्राम भोजपुरी टोल प्लाजा में घेराबंदी कर मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया, चेक करने पर वाहन में 12 जरिकेन में भरा 385 लीटर डीजल कुल कीमती 38500 रूपये का मिला, जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिये जाने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जो उक्त मामले में मारुती ओमनी वैन कमांक सीजी 12 जेड डी 1222 में भरा कुल 385 लीटर डीजल कीमती 38500 रूपये आरोपी कृष्णा राठौर पिता दिलीप कुमार राठौर उम्र 30 साल साकिन सकरी बटालियन सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी का मशरुका होने का संदेह पर जप्त कर पृथक से धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


 उक्त कार्यवाही में प्र आर 1024 बृजेश मिश्रा, आरक्षक जोहन टोप्पो, शिवधन बजारे, का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment