महिला को जान से मारने ही वाला था कि पहुंच गई डायल 112, फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 26, 2023

 


महिला को जान से मारने ही वाला था कि पहुंच गई डायल 112, फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अविनाश पात्रे पिता पिन्टू पात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी बंधवापारा इमलीभाठा का दिनांक 24.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आज दिनांक 24.05.2023 के प्रातः करीब 05.00 बजे घूमने के लिए अपने दोस्त के पास जा रहा था तभी अनिल फर्नीचर दुकान साईंस कालेज से रपटा जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति किसी महिला के साथ मारपीट करते दिखा तब वह छुड़ाने के लिए गया तो देखा कि मारपीट करने वाला युवक जबड़ापारा का राजू सोनी है जिसे मारपीट करने से मना किया तो इस औरत को जान से खत्म कर दूंगा यदि तु नहीं भागा तो तुझे भी जान से मार डालूंगा कहकर धमकी दिया और पास रखे ईंट उठाकर महिला के सिर में प्राणघातक वार किया जिससे महिला लहु लुहान होकर नीचे गिर गई जिससे वह डर से दूर भागकर छिपकर पुलिस को फोन करने का प्रयास कर रहा था इसी बीच पुलिस गाड़ी डायल-112 वहां पर आ गई तब राजू सोनी महिला को छोड़कर भाग गया । यदि पुलिस गाड़ी नहीं आती तो राजू सोनी उस महिला को निश्चित ही जान से मार डालता प्रार्थी के उक्त की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दिया गया, जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशत किये, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह तत्काल टीम तैयार कर आरोपी राजू उर्फ राजीव सोनी को उसके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, विवेक राय, गौरी शंकर निर्मलकर, सुनील कोरी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment