गुंडे बदमाशों को ली गई क्लास, अपराध नहीं करने का दिया गया समझाइश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 12, 2023



 गुंडे बदमाशों को ली गई क्लास, अपराध नहीं करने का दिया गया समझाइश 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए जिले के थाना क्षेत्र में कुछ गुंडे बदमाशों को समझाइश दी गई है। जिले के निगरानी सुदा बदमाशों के लिस्ट तैयार कर उन्हें समझाइश दी गई है। इस प्रकार शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के दहशतगर्दों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। 


इन निगरानी सुदा को दिया गया समझाइश -


 1) घनश्याम उर्फ रंजन गर्ग पिता स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र 50 साल निवासी देवरीखुर्द चांपा रेलवे स्टेशन में साइकिल स्टैंड ठेकेदारी का काम करता है ।

2) शशि गर्ग पिता प्यारेलाल उम्र 55 साल पता छाबड़ा पैलेस के सामने तोरवा किराए के दुकान से जीवन यापन कर रहा है

3) आबू उर्फ अलाउद्दीन पिता आफताब खान उम्र 45 वर्ष बापू खोली बुधवारी बाजार रोजी मजदूरी का काम करता है

निगरानी बदमाश

4) अनीश मसीह पिता अशोक मसीह 45 साल पता धान मंडी देवरीखुर्द मछली पकड़ने का काम करता है

5) करण सूर्यवंशी पिता विक्रम सूर्यवंशी 30 साल दुर्गा बस्ती मजदूरी का काम करता है ।

सभी को थाना तलब किया गया । स्पष्ट रूप से  हिदायतदिया गया कि किसी भी प्रकार का आपराधिक गतिविधि में शामिल ना हो सामान्य जीवन यापन करें।



No comments:

Post a Comment