सांस और दामाद का अवैध संबंध का हुआ अंत, शक के आधार पर ससुर ने किया दोनों पर हमला, सास की मौत दामाद गंभीर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 12, 2023

 


सांस और दामाद का अवैध संबंध का हुआ अंत, शक के आधार पर ससुर ने किया दोनों पर हमला, सास की मौत दामाद गंभीर 

गंभीर घायल दामाद का चल रहा है बिलासपुर में इलाज

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर /तखतपुर। सास और दामाद के बीच का रिश्ता मां बेटे के समान होता है। इस प्रकार के संबंध पर कोई यकीन नहीं करेंगे। हालांकि तखतपुर थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक अविश्वसनीय घटना सामने आया है, जिसमें बेटी ने प्रेम विवाह कर अपना घर बसाया हैं। जिसके बाद पारिवारिक संबंध विच्छेद हो गया था। फिर अचानक सास और दामाद के बीच नजदीकी बढ़ गई और आपस में मिलने लगे। भनक लगते ही ससुर ने अवैध संबंध के शक कर दोनों पर हमला कर दिया जिससे सास की मौत हो गई और दामाद गंभीर अवस्था में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। 


पुलिस सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सालहेडबरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर में हत्या की सूचना पर चौकी प्रभारी जूनापारा स.उ.नि. मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुऐ घटना स्थल जाकर देखने पर पता चला की एक महिला की टांगी से वार से चोंट आकर मृत्यु हो गई है एक अन्य पुरूष को भी गंभीर चोटें आई है जिसे परिजन इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये है, पुछताछ पर घटना स्थल पर मौजुद सूचक अजय भारद्वाज से पुछताछ किया गया जो बताया कि इसका सगा बडा भाई का ससुर  चंदन मेश्राम टांगी से वार कर हत्या किया है।


जघन्य हत्या की सूचना तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दी गई जिन्होने तत्काल सक्रिय होकर कार्यवाही करने निर्देश दिये निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्वार्थ बघेल के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी जूनापारा स.उ.नि. मनोज शर्मा द्वारा तत्काल जांच करते हुये मामले के नामजद आरोपी चन्दन मेश्राम की तलाश शुरू की जो गाॅव में पुलिस आ गई है जानकर तत्काल भागने की फिराक में था जिसके संबंध मेे सूचना एकत्र की गई जो गाॅव के बाहर भागने दौरान घेराबंदी कर पकडा गया, पुलिस कार्यवाही दौरान आरोपी चन्दन मेश्राम पुलिस कार्यवाही का विरोध कर रहा था जिसे सुझबुझ से पकडा गया एवं घटना में प्रयुक्त टांगी व खुन से सना हुआ कपडा जप्त कर हिरासत में लिया गया है।


सूचक अजय भारद्वाज, आरोपी चन्दन मेश्राम, ग्रामिणो से पुछताछ पर पता चला कि आरोपी चन्दन मेश्राम की बेटी ललीता ने ग्राम धुमा के संजु भारद्वाज से प्रेम विवाह किया था जिससे गांव घर में ललीता का आना जाना नही था दामाद संजु भारद्वाज लगातार ससूराल घर आता जाता रहता था, इसी बीच संजु भारद्वाज का इसकी सास अमरीका बाई से नजदीकिया बढ गई, जिसकी भनक संजु के ससुर चन्दन को लग गई थी जो मौके की तलाश में था, जिस कारण दामाद संजु भारद्वाज व ससूर चन्दन मेंश्राम में झगडा भी हुआ था, कि 10 मई के 2 बजे दोपहर करीब अमरीका बाई व संजु भारद्वाज को गाॅव खेत के पम्प हाउस में मिलते देख लिया था जिससे अत्यंत आक्रोश में आकर चन्दन मेश्राम ने अपनी पत्नि अमरीका बाई व दामाद संजु मेश्राम की पास रखे टंागी से प्राणघातक वार कर गंभीर चोंट पहुॅचा दी एवं दोनो को मरा समझ कर वही पर छोडकर चला गया घटना को प्रत्यक्षदर्शी अजय भारद्वाज ने देख लिया था जिसकी सूचना पर प्रकरण सदर कायम कर विवेचना जारी है।


विशेष योगदान:-

निरीक्षक एस. आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, चैकी प्रभारी जूनापारा स.उ.नि. मनोज शर्मा, प्र.आर. अनिल मिश्रा, आर. दुषयंत पटेल, राजू सिन्हा, मनोज कुलमित्र।



No comments:

Post a Comment