दुष्कर्म के आरोपी को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। लगातार तीन साल तक जबरदस्ती शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रफुल्ल कुमार टोप्पो पिता बिलकस टोप्पो उम्र 44 साल निवासी महेशपुर थाना बतौली जिला सरगुजा हा ० मु ० बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ( छ.ग. )
विवरण : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.05.23 को प्रार्थिया / पीडिता द्वारा थाना बिल्हा में आरोपी प्रफुल्ल कुमार टोप्पो पिता बिलकस टोप्पो उम्र 44 साल निवासी महेशपुर थाना बतौली जिला सरगुजा हा ० मु ० बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) के विरूद्ध शादी करने का प्रलोभन देकर 3 सालों तक जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की धर पकड़ करने के निर्देश पर थाना प्रभारी बिल्हा के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.05.2023 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में उपनिरी. रामचन्द्र साहू , प्र आर 63 शत्रुहन मेश्राम , आरक्षक संतोष मरकाम , सचिन नामदेव, गोवर्धन शर्मा, दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा ।

No comments:
Post a Comment