नाम बदल कर हत्या के शातिर आरोपी 16 साल तक रहे फरार, काफी मशक्कत के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, May 16, 2023

 


नाम बदल कर हत्या के शातिर आरोपी 16 साल तक रहे फरार, काफी मशक्कत के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। नाम बदल कर हत्या के आरोपी 16 साल तक फरारी काट रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी दिल हरण उर्फ भंगहा श्रीवास पिता स्वर्गीय नरेश श्रीवास निवासी करही कछार बेलगहना का घटना दिनांक 25 जुलाई 2007 को मृतक विदेशी यादव पिता स्वर्गीय टीकाराम यादव निवासी कार्गीकचार बेलगहना का छुरा मारकर हत्या कर एवं आहत झब्लू कोल को छुरा मारकर घायल कर घटना दिनांक से फरार हो गया था जो काफी पता तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर धारा 299 सीआरपीसी के तहत आरोपी के विरुद्ध फरारी में चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया था माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोटा द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2012 को स्थाई वारंट जारी किया गया था जिस की पतासाजी की जा रही थी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया था इसी दौरान सूचना मिला की आरोपी नाम बदलकर चांपा में रह रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम तैयार कर आरोपी को घेराबंदी कर चांपा से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया पूछताछ पर पहले गोलमोल जवाब देने लगा कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक से फरार होकर विभिन्न शहरों में रहते हुए वर्तमान में अपना नाम राजू श्रीवास बदल कर चांपा में रहना स्वीकार किया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है इस कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में आरक्षक फिरोज खान, सत्येंद्र सिंह, ईश्वर नेताम, महेंद्र पाटनवार एवं थाना चांपा के आरक्षक वीरेंद्र टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment