नाबालिग से बलात्कार करने वाले नाबालिग लड़का को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, May 11, 2023

 


नाबालिग से बलात्कार करने वाले नाबालिग लड़का को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर। नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले नाबालिग लड़का को पुलिस ने किया गिरफ्तार। नाबालिग लड़का ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद विडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद पैसे की डिमांड किया गया। फिलहाल नाबालिग लड़का को न्यायालय के आदेश अनुसार बाल सुधार केंद्र में भेजा गया है। 


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.05.2023 को नाबालिग पीडिता थाना सरकंडा में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की पीडिता की बुआ के साथ थाना क्षेत्र में रहती है। जहां छुटटी मनाने के लिये 02.10.2020 को पीडिता आयी थी, उस दौरान पीडिता के पूर्व परिचित  विधि से संघर्षरत बालक पीडिता को अपने घर पेठा फैक्ट्री के पीछे निखलेश्वर कालोनी चांटीडीह के कमरे में बुलाकर पीडिता के साथ जबरजस्ती अश्लील हरकत करते हुये पीडिता का फोटो व विडियो बना लिया और पीडिता को दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने लगा।  पीडिता के विरोध करने के बाद भी विडियो व फोटो को वायरल कर देने की धमकी देकर कई बार पीडिता के साथ बलात्कार किया है। पीडिता की लिखित रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाई में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमान् संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री

राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह एवम क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी का पतासाजी करते हुये लगातार कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर  जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । इसके विरुद्ध जांजगीर जिले में भी 509 b भा द वि का प्रकरण दर्ज है


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, उनि  बी.आर. सिन्हा, प्र. आर. संगीता नेताम आर. राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, संजीव जांगडे, सोनू पाल, तरुण केशरवानी का विशेष योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment