बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर मैडी गिरफ्तार, दो साथियों के साथ लुकाछिपी के बाद आया पुलिस के गिरफ्त में
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। शनिवार देर रात बिलासपुर टेलिफ़ोन एक्सचेंज रोड हैवंस पार्क होटल के सामने फरसानुमा हथियार, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दहशत फैलाने वाले फरार मुख्य आरोपी मैडी उर्फ रितेश निखारे को आखिरकार पुलिस ने मुंगेली से गिरफ्तार कर लिया है। मैडी के साथ 2 अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मैडी के तलाश में पुलिस तीन दिन तक भटकते रहे
मैडी के तलाश में पुलिस दिन-रात खोजबीन में जुटे थे। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। हालांकि उसके साथी और कुछ निगरानी बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर औचित्य निभाई है। आखिरकार मुख्य आरोपी मैडी के गिरफ्तार के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली।
मैडी हो चुके थे जिला बदर
पिछले दिनों आधी रात को विचरण कर रहे बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर मैडी को हथियार के साथ अपने साथियों के साथ पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी को हिस्ट्रीशीटर मैडी को मारते हुए विडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद उसे जिला बदर कर दिया गया था। बावजूद मैडी ने शहर में अपने साथियों के साथ दहशत फैलाने में कामयाब रहे।
छेड़छाड़ का आरोपी भी है मैडी
बिलासपुर में ही एक लड़की ने मैडी के ऊपर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि आते-जाते मैडी ने मेरे पीछे पड़ता है और अश्लील बातें करने का प्रयास करते हैं। हालांकि पुलिस ने इस पर भी रिपोर्ट कायम किया है पर कार्रवाई जीरो पर हैं।
राजनीतिक शह पर हैं मैडी
सुनने में आया है कि हिस्ट्रीशीटर मैडी का हौसला बुलंद करने वाले कोई राजनीतिक पार्टी भी है। राज नेताओं के ताकत के कारण उसका हौसला बुलंद है। इस लिए न तो उन्हें पुलिस गिरफ्तार करने में बचते हैं बल्कि सबूत के अभाव में अदालत भी उन्हें जमानत पर रिहा कर देते हैं। आखिर अपराधियों का अंत तो होना ही है। अब देखना है कि आरोपी को क्या सजा मिलता है और कबतक जेल में रहते हैं। कुछ घटनाएं ऐसा भी है जो प्रार्थी डर के कारण पुलिस से शिकायतें नहीं की है जिसका खुलासा अभी बाकी है।
पढ़ें पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी -
मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि दिनाॅक 06.05.23 को सूचक नवीन गोस्वामी थाना तारबाहर मंे एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दोस्त भास्कर वर्मा को लेने दिनाॅक 06.05.23 के रात्रि 1.30 बजे करीब हैवन्स पार्क होटल गली के पास गया था इसी समय 02 कार व 03 मोटर सायकल में करीब 10 से 15 लोग ईक्कठे आकर इसके दोस्त भास्कर वर्मा को एकराय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से बेस स्टीक जिसमें कांटातार लगा था एवं चाकू तथा सायकल से बने लोहे के धारदार हथियार से सभी लोग प्राणघातक वार कर चोट पहॅुचाये इसी बीच मैडी व सिद्धार्थ शर्मा अपने दोस्तो को चिल्लाकर बोले की भास्कर मर गया हेै बोलकर अपने कुछ हथियार एक नीले रंग का रेडमी फोन छोडकर भाग गये, तब सूचक अपने दोस्तो को फोन कर बुलाया और सभी मिलकर भास्कर वर्मा को उठाकर अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती किये रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
घटना की सूचना श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दी गई जिन्होने मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण बिलासपुर श्री राहुल देव शर्मा को मामले में तत्काल संज्ञान लेने एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल को अग्रिम विवेचना करने के निर्देश दिये जिनके नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश प्राप्त होने पर ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वेैषणव ने सभी आरोपीयो की गिरफ्तारी धरपकड करने ए.सी.सी.यु. से टीम तैयार कर सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया इसी कडी मंे दिनाॅक 07.05.23 को मामले में 06 आरोपी सिद्धार्थ शर्मा, फरीद अहमद, आयुष मराठा, एम. वरूण, निकेत शर्मा उर्फ प्रिंस शर्मा, काव्य गढेवाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है उपरोक्त 06 आरोपी केन्द्रीय जेल बिलासपुर में परिरूद्ध है।
घटना बाद से मामले का मुख्य आरोपी मैडी उर्फ रितेश निखारे अपने अन्य साथीयों सहित फरार हो गया था जिनकी पतासाजी की जा रही थी, मैडी जो कि आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन, तारबाहर सहित अन्य थानो में आपराधिक प्रकरण दर्ज है कई बार जेल जा चुका है वर्ष 2022 में उसके विरूद्ध राज्य सुरक्षा कानून के अधिन जिला बदर की कार्यवाही की गई थी जो जिला बदर की अवधि समाप्ति बाद पुनः वापस आकर गैंग बनाकर अपराध करने में सक्रिय हो गया।
मामले में मैडी व उसके साथीयों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन किया गया तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये गये, तकनिकी साक्ष्य से यह ज्ञात हुआ कि रूपेश दुबे जो मैडी का दोस्त है उसने बिलासपुर से मैडी को साथ ले जाकर मुंगेली के ग्राम पुरान के फार्म हाउस में छोडकर वापस आ गया है, तकनिकी साक्ष्य के आधार पर रूपेश दुबे से कड़ाई से पुछताछ किया गया जो मैडी व गोलू को मुंगेली के ग्राम पुरान के फार्म में छोडकर आने की बाद स्वीकार किया जो उनके छुपने के ठीकाने की जानकारी पुलिस को दिया रूपेश दुबे से पुछताछ दौरान ज्ञात हुआ था कि आरोपी मैडी व गोलू जिस फार्म हाउस में रूके है उसके आस पास संत्री लगाकर रखे है एवं पुलिस के पकडे जाने के डर से लुक-छिप रहे हेै।
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, दीपक उपाध्याय, तरूण केशरवानी द्वारा मुंगेली के ग्राम पुरान के खेत में तैयार फार्म हाउस में दिनाॅक 10.05.23 की मध्य रात्रि रेड कार्यवाही किया गया जो तैनात संत्री पुलिस के आने की आहट पाकर सक्रिय हो गये एवं पुलिस की आंख में सर्च लाइट मारकर शोर मचाकर मैडी व अन्य को सचेत कर दिये जिससे मैडी व गोलू फार्म हाउस के पीछे करीब 20 एकड के गन्ने के खेत में अंधेरे में भागने लगे जिसे टीम द्वारा करीब 02 किलो मीटर पीछा कर पकडा गया जो पुलिस की गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे पुलिस पर हमला भी किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली एवं सूझबूझ से की गई रेड कार्यवाही से मैडी व उसका साथी गोलू बचने में कामयाब नही हो सका, दोनो को हिरासत में साथ लेकर आये मामले में आरोपी मैडी व गोलू को भागने व छुपाने में सहयोग करने वाले रूपेश दुबे सहित तीनो आरोपीयों को आज दिनाॅक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है सभी को जेल दाखिल करने आदेश प्राप्त हुआ है, अन्य की तलाश जारी है।
विशेष योगदान:-
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उप निरीक्षक अजय वारे प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, मुकेश वर्मा।


No comments:
Post a Comment