माफिया सरकार का एक और कारनामा पहेले कोइला माफिया , फिर शराब माफिया और अब रेत माफिया…..रेत के अवैध उत्खनन से 50 लाख रुपए की प्रतिदिन कमाई कर रहे रेत माफिया.....नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार के ऊपर लगाया गंभीर आरोप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 3, 2023



माफिया सरकार का एक और कारनामा पहेले कोइला माफिया  , फिर शराब माफिया और अब रेत माफिया…..रेत के अवैध उत्खनन से 50 लाख रुपए की प्रतिदिन कमाई कर रहे रेत माफिया.....नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

50 लाख रूपये की होती है आय ....पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MLA धरम लाल कौशिक ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप..

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर  /पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया से बातचीत की....इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया.... उन्होंने कहा की कांग्रेस शासन काल में पहले कोयला,जमीन फिर शराब और अब रेत घाट की कालाबाजारी कर भ्रष्टाचार करने लगे है...नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया की रायपुर जिले के आरंग के चिकली और हरदीडीह में बेखौफ दिन रात महानदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके लिए गवाह और सबुत की जरूरत 

बिलकुल नहीं है...क्योंकि सब कुछ खुलेआम हो रहा है....और यह सब किसी और के नहीं बल्कि कांग्रेस  सरकार के मंत्री विधायक और खनिज अफसरों की नाक के नीचे मतलब आँखों के सामने हो रहा है....जिनका  पूरी तरह से सांठगाँठ है...मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की रेत माफियाओ को किसका संरक्षण मिला हुआ है जिनके इशारे पर लाखो - करोडो का चुना लगाया जा रहा है.... नेताओ और अधिकारियो की संरक्षण की वजह से महानदी के चिक्ली और हरदीडीह रेत घाट में बेख़ौफ़ उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है......यही नहीं यहाँ पर बकायदा दर्जनों पोकलेन से खुदाई एवं लोडिंग की जा रही  है!..जिसका विडिओ और फोटो भी नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सामने जारी किया है जिसमे दिनांक एवं  समय भी दिख रहा है की किस समय और किस तरह से महानदी को बर्बाद किया जा रहा है.....महानदी का सीना चीरकर रेत का अवैध उत्खनन करने वालो को किसी का डर इसलिए नहीं है क्योंकि सबकी मिलीभगत है...ऐसा लगता है की रेत माफिया सरकार पर ज्यादा हावी हो चुके है ....वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक धरम लाल कौशिक ने यह भी कहा कि आरंग चीकली और हरदीडीह घाट में चल  रेत के अवैध उत्खनन से हर दिन 50 लाख रूपये की आमदनी प्रति दिन होती है...वही ऐसा लगता है की आरंग जिस जिले में आता है वहा पर न कलेक्टर है न खनिज विभाग और न ही कोई कार्रवाई करने वाला अधिकारी....जिसके कारण माफिया उत्खनन करने में सबसे आगे है..फिलहाल  जिस तरह से पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने यह गंभीर आरोप लगाया है वह सनसनी फैला देने वाला है क्योंकि उन्होंने यह आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सरकार पर लगाया है..और उनका साफ़ कहना है की यह खनन खुद सरकार करवा रही है..जिसकी वजह से राज्य सरकार भी घेरे में आ रही है....



No comments:

Post a Comment