शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, April 30, 2023

 


शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में। 

अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। शादी का झांसा देकर महिला को किराए के मकान में रखकर डेढ़ साल तक बलात्कार करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को शादी करने का वादा किया था और लगातार बलात्कार करते रहे। जब महिला ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने उसे छोड़ कर भाग गया। 

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 28 अप्रैल 23 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत किया कि आरोपी आशीष यादव पिता किशोर यादव ग्राम पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा दिनाॅक शादी करने का झांसा देकर ढेड साल तक पत्नी बनाकर साथ मे रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने पश्चात साथ छोड़कर चला गया, पत्नी बनाकर नही रखा। आरोपी उसके साथ बलात्कार किया है कि प्रार्थिया के आवेदन पत्र पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गंभीर अपराध घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी आशीष यादव पिता किशोर यादव पता पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर को थाने में लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


इनका रहा सराहनिय भूमिका:-

         उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक सउनि ममता दुबे, आरक्षक सानंद तिग्गा, जय साहु, मालिक राम साहू एवं म. आर. मिथलेष पावले की विषेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment