धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्मोत्सव
'घनश्याम श्रीवास', तखतपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
तखतपुर। सत्य,अहिंसा,सद्भावना एवं मानवता का सन्देश सम्पूर्ण जगत को देने वाले श्री श्री १००८ संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जन्मोत्सव श्रीवास समाज द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सेन जयंती के पावन अवसर पर आज तखतपुर श्रीवास धर्मशाला में व्यावसायिक सेलून संघ श्रीवास समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया! वही श्रीवास समाज के सैकड़ों संख्या में उपस्थित सामाजिक बंधुओं द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया! क्षेत्र में अनेक जगहों पर संत शिरोमणि सेन जन्म उत्सव बड़ी ही संख्या में बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगो को अपने संदेश देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर समाज के युवा प्रकोष्ठ तखतपुर इकाई अध्यक्ष रक्तमित्र घनश्याम श्रीवास रामसहाय श्रीवास,गोरे लाल श्रीवास, बलराम श्रीवास, संजय श्रीवास, बब्लू श्रीवास, दिलीप श्रीवास, संजय श्रीवास, रमेश गुरु जी,जुगनू श्रीवास, सुरेश श्रीवास,दीपकमल श्रीवास, विनोद श्रीवास, अजय श्रीवास,मनीष श्रीवास, सूरज श्रीवास, संजय श्रीवास,अजय श्रीवास, श्याम श्रीवास, गोलू श्रीवास, सुनील श्रीवास,रंजीत श्रीवास,कृष्ण गोपाल श्रीवास, हिमांशु श्रीवास, शुभम श्रीवास, सात्विक श्रीवास, सत्येंद्र श्रीवास, अनूप श्रीवास,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के समस्त श्रीवास समाज उपस्थित रहे !

No comments:
Post a Comment