हल्दी की रस्मों के बीच बाथरूम में नहाने गई थी महिला सिपाही, फर्श पर बेसुध पड़ा मिला शव
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेरठ। खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है, यहां महिला सिपाही का शव बाथरूम में पड़ा मिला है। महिला सिपाही की दो दिन बाद शादी होनी है और हल्दी रस्म के बाद वो नहाने के लिए गई थी। काफी देर तक जब वो नहाकर बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महिला सिपाही का शव बाथरूम के फर्श पर बेसुध पड़ी दिखी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महिला सिपाही की संधिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्व. गजराज सिंह की बेटी और गीता तालियांन 2011 बैच की सिपाही है और विजिलेंस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
वर्तमान में गीता तालियान की पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में चल रही थी। खबर के मुताबिक, 7 फरवरी दिन मंगलवार को गीता की बारात बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के नत्थूगढ़ी गांव से आनी थी। रविवार को दोपहर हल्दी रस्म के बीच गीता बाथरूम में नहाने गई थी। जब काफी देर तक गीता बाहर नहीं आई तो उसके परिजनों ने बाथरूम का कैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा, जहां गोती बेसुध पड़ी थी। जिसके बाद महिला सिपाही के परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला सिपाही की मौत की खबर मिलते परिजनों में हाहाकार मच गया और शादी की खुशियां गम में बदल गई। तो वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकती है। सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गीता की परिजन राजेशवती ने बताया कि उसका का रिश्ता जिला बुलंदशहर के गुलावठी के गांव नत्थूगढ़ी में रिश्ता हुआ था।
लड़का भी जिला गाजियाबाद में यूपी पुलिस में तैनात था। तो वहीं, दुल्हन की मौत की सूचना मिलते ही देर शाम लड़के पक्ष भी उनके घर पहुंचा और सांत्वना दिया। बता दें कि तीन भाइयों में गीता दूसरे नंबर की थी। उनके बड़े भाई विपिन कुमार भारत गैस एजेंसी में नौकरी और अमरीश व गौरव खेती करते हैं।
No comments:
Post a Comment