भिलौनी में अवैध रूप से शुरू हुआ रेत का अवैध उत्खनन, जिम्मेदार अधिकारी मौन
'गणेशदत्त राजू तिवारी', मस्तुरी
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तूरी क्षेत्र में लगे शिवनाथ नदी से लगे ग्राम पंचायत भिलौनी क्षेत्र में इन दिनों फिर से दिन दहाड़े अवैध रेत उत्खनन जोरो पर है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ बाहुबली लोगों के संरक्षण में यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। बताया गया कि गांव के ही कुछ व्यक्ति इस कारोबार में लगे हुए हैं,
ग्राम पंचायत भिलौनी के रेत घाट में खनिज विभाग से रेत घाट स्वीकृत नहीं है। यहां शिवनाथ से लगे भिलौनी रेत घाट अवैध रूप से भरकर बेचा जा रहा है, रेत पतला है, जिसके कारण इसकी बाजार में मांग है। बताया गया कि हरदिन यहां 30 से अधिक ट्रैक्टर घाट में लगी रहती है। किसी भी ट्रैक्टर के पास रायल्टी रसीद नहीं होता। इस घाट से अवैध रूप से दिन में भी और रात में भी रेत निकाला जाता है ट्रैक्टर
कार्रवाई करने अबतक नहीं पहुंचा कोई
बीते साल खनिज अमले ने यहां कार्रवाई की और कई ट्रैक्टरों को जब्त किया था। अब इस नववर्ष के माह फरवरी से पुन: कारोबार शुरू कर दिया गया है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रूप से कार्य शुरू होने की सूचना खनिज विभाग एवं मस्तूरी तहसील को दी गई है, किंतु कार्रवाई के लिए अबतक कोई नहीं पहुंचा है।
No comments:
Post a Comment