'मोर आवास मोर अधिकार' के तहत कल मंगलवार को विधायक कौशिक करेंगे बिल्हा एसडीएम कार्यलय का घेराव
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिल्हा एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक व भाजपा कार्यकर्त्ता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे स्थानीय पीपल चौक से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे जहां दो बजे तक कारकर्ताओं के साथ घेराव करेंगे।
छत्तीसगढ़ के वर्तमान काँग्रेस सरकार द्वारा बिल्हा क्षेत्र व प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र 16 लाख ग्रामीण हितग्राहियों का आवास राज्य सरकार द्वारा वापस कर दिया गया, इसके विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय एसडीएम कार्यालय घेराव किया जाना है जिसके तहत कल भारी संख्या में बिल्हा एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं विधानसभा प्रभारी दुर्गा महेश्वर पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व हितग्राहियों के साथ यह घेराव किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment