पुणे में सीरियल ब्लास्ट करने की मिली धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चाैंकाने वाला खुलासा
'हमसफर मित्र न्यूज'
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक व्यक्ति ने रेलवे पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर शहर और रेलवे स्टेशन में आतंकी हमले की धमकी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पढ़िये आगे क्या निकला...
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक सनसनी कर देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पुणे रेलवे पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर पुणे शहर और रेलवे स्टेशन में आतंकी हमले की बात कही। फोन करने वाले के बात सुनकर पुणे रेलवे पुलिस हरकत में आ गई और रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि बाद में कॉल की सूचना झूठी निकली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का फोन ट्रेस कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले के फोन कॉल के बारे में शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम को आरपीएफ के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के आवेश में आकर उस व्यक्ति ने रेलवे पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर सीधे धमकी ही दे दी। उन्होंने कहा कि धमकी भरे कॉल सुनकर रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी यात्रियों की चेकिंग के आदेश दे दिए गए, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए उसके कॉल को ट्रेस किया गया। कॉल को ट्रेस होने के तुरंत बाद ही व्यक्ति को कटराज इलाके में होने का पता चला, उसे हिरासत में ले लिया गया।
रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल शुक्रवार शाम को आई। कॉल आने के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। फोन करने वाले व्यक्ति का कॉल को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ करने से पता चला कि शुक्रवार शाम को आरपीएफ के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के आवेश में आकर युवक ने रेलवे पुलिस को कॉल कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
No comments:
Post a Comment