स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया मकर संक्रांति - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 15, 2023

 


स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया मकर संक्रांति 

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






चकरभाटा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाटा मैं कल दिनांक 14 जनवरी शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रीना राहा द्वारा स्टाफ के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को तिल एवं मुर्रा का लड्डू से मुंह मीठा करवाया  गया। प्राथमिक शाला में बच्चों द्वारा पतंगबाजी का आयोजन साला प्रांगण में किया गया था इसके साथ ही छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक पतंग बनाओ प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया जोकि बहुत सराहनीय रहा। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मुबश्शिर  अहमद ने बताया कि सभी बच्चों ने पतंग डेकोरेशन में भाग लिया जिसमें शिक्षकों मयूरिका पांडेय ,माधुरी साहू ,रिचा ताम्रकार ,रुचि द्विवेदी ,स्नेहा शेखर ,राजकुमारी रावलानी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। वही शाला के स्काउटर आशुतोष पांडेय एवं गाइडर नेहा पांडेय के नेतृत्व में  प्राचार्या एवं वरिष्ठ व्याख्याता वेद प्रकाश साहू के मार्गदर्शन में शाला परिसर का सफाई करवाया गया एवं  स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया बच्चों के उत्साह और जोश के देखते हुए प्राचार्य मैं भी बच्चों के साथ मिलकर सहभागिता दिखाइए। शाला के बच्चों द्वारा भी अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार के लड्डू लाकर परिसर में अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों का मुंह मीठा करवाया।छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पतंगबाजी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र है जिसमें शाला के विशाल खेल मैदान में रंग-बिरंगे पतंगों को नीले आसमान में उड़ाते हुए छोटे बच्चे का नजारा देखते ही बनता था। पतंगबाजी में शिक्षकों ने भी हाथ आजमाने से खुद को नहीं रोक पाए।




No comments:

Post a Comment