नेपाल प्लेन दुर्घटना : पोखरा के पास सेती नदी की खाई में गिरा प्लेन, अब तक 36 शव बरामद, काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचे PM प्रचंड - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 15, 2023



नेपाल प्लेन दुर्घटना : पोखरा के पास सेती नदी की खाई में गिरा प्लेन, अब तक 36 शव बरामद, काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचे PM प्रचंड

सुजीत झा/पॉलोमी साहा
पटना/ नई दिल्ली

'हमसफर मित्र न्यूज' 



नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. हादसा पोखरा के पास हुआ है. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.


नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन बच्चों समेत 68 यात्री सवार थे. इस विमान में दो भारतीय नागरिकों समेत 11 विदेशी भी सवार थे. नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 36 शव बरामद किए गए हैं.


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली है. प्रधानमंत्री प्रचंड की इमरजेंसी बैठक शुरू हो गई है. बैठक में नेपाल की प्रचंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं.


पीएम प्रचंड की इमरजेंसी बैठक शुरू

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था किक्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.


काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि विमान में 68 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि अभी तक 16 शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया.


हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया है. हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता नजर आया. रेस्क्यू टीम ने अब तक 36 शव बरामद कर लिए हैं.


काठमांडू के एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम पहुंचे पीएम


प्रधानमंत्री प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री त्रिभुवन एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पहुंचकर ताजा हालात पर नजर रखे हुए हैं.



No comments:

Post a Comment