छात्रा से छेड़छाड़ कर पुलिस वाले ने ट्रेन से कूदकर भागे, मामला दर्ज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 14, 2023

 


छात्रा से छेड़छाड़ कर पुलिस वाले ने ट्रेन से कूदकर भागे, मामला दर्ज 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। बता दें कि नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ा हेड कांस्टेबल छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा द्वारा विरोध किए जाने पर वह पीड़िता का सामान लेकर कूद गया।


बरेली: यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा त्रिवेणी एक्सप्रेस में नशे की हालत में एक छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा से छेड़खानी करता देख कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने वर्दी देखकर मामले को अनदेखा कर दिया। लेकिन छात्रा ने अकेले ही उसका विरोध किया। छात्रा द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखवाए जाने की बात सुनकर आरोपी ट्रेन से कूदकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह पीलीभीत की रहने वाली है।


नशे में था हेड-कॉन्स्टेबल

छात्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रयागराज से बीए की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के सिलसिले में वह प्रयागराज गई थी। जिसके बाद गुरुवार रात वह त्रिवेणी एक्सप्रेस के कोच एस सेवन की बर्थ संख्या 71 में सवार होकर बरेली जा रही थी। इस बीच जब ट्रेन शुक्रवार दोपहर को बरेली जंक्शन पर पहुंची तो अधिकतर यात्री वहां पर उतर गए। यात्रियों के उतरने से कोच कुछ खाली हो गया। तभी पुलिस की वर्दी पहने हेड कॉन्स्टेबल ट्रेन में चढ़ा। पीड़िता ने बताया कि वह नशे में था। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने छात्रा को अकेला बैठा देखकर उसके पास आकर बैठ गया और उसे फिजिकली टच करने लगा।


मदद के लिए कोई नहीं आया आगे

जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो वह कहने लगा कि अरे इतना सब तो चलता है। सिपाही द्वारा बार-बार टच किए जाने पर छात्रा ने उसे धक्का देकर खुद को उससे बचाया। इसके बाद वह दूसरे कोच में चली गई। लेकिन छात्रा को वहां कोई मदद नहीं मिली। छात्रा ने बताया कि जब वह सिपाही से बचने के लिए दूसरे कोच में गई तो उसका सामान पहले कोच में ही रह गया था। दूसरे कोच में जाकर उसने महिलाओं से मदद भी मांगी। लेकिन वर्दी देखकर कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।


पुलिस ने मामले पर दर्ज किया केस

वहीं आरोपी उसे गेट पर खड़ा होकर घूर रहा था। इसके बाद जब पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो बरेली सिटी स्टेशन पहुंचने से पहले ही आरोपी ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। साथ ही वह छात्रा का स्कूल बैग और ट्रॉली बैग भी अपने साथ लेकर गया। वहीं सीओ जीआरपी मुरादाबाद देवी दयाल ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल तौफीक अहमद के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।



No comments:

Post a Comment