आरोपी ने दरोगा को बार-बार घोपता रहा चाकू और लोग खड़े देखते रहे तमाशा : मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 11, 2023

 


आरोपी ने दरोगा को बार-बार घोपता रहा चाकू और लोग खड़े देखते रहे तमाशा : मौत 

 उत्कर्ष गहरवार, नई दिल्ली 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर रहे शंभू दयाल यादव को अनीश की ओर से चाकू मारने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भरी भीड़ के बीच आरोपी अनीश ने शंभू दयाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। 


नई दिल्ली: मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल पर आरोपी अनीस ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। इसका विडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो गया। इसमें बहादुर एएसआई शंभू द्वारा पकड़े गए अनीस चाकू के करीब एक दर्जन वार करता दिखाई दे रहा है। उनके पीछे काफी लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने एक बार को आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन अनीस ने भीड़ को चाकू लहराते हुए डरा दिया। लेकिन एएसआई ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भागने की कोशिश करते अनीस को पकड़ लिया। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में एएसआई शंभू दयाल की मौत हो गई।

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी घनश्याम बंसल का कहना है कि इस मामले में हत्या की धारा समेत अन्य धाराएं जोड़ दी गई हैं। आरोपी अनीस को फांसी की अधिकतम सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए पुलिस तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कानूनी राय ले रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से भी जांबाज एएसआई शंभू दयाल के परिजनों की भी मदद की जाएगी। इसमें इनके परिवार से किसी को नौकरी देना भी शामिल है।


2 मिनट 5 सेकेंड की क्लिप में क्या दिखा

4 जनवरी की उस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। 2 मिनट 5 सेकेंड की फुटेज में ASI शंभूलाल दयाल सफेद शर्ट पहने आरोपी को पकड़े पुलिस स्टेशन की ओर जा रहे हैं। उनके साथ भीड़ भी चल रही है। तभी शंभूलाल कुछ देर के लिए रुकते हैं और भीड़ की ओर पीछे मुड़कर देखते हैं। उसी दौरान आरोपी अनीश अपनी जेब से एक नुकीली चीज निकालता है और शंभूलाल पर पीछे से वार कर देता है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शंभूलाल इस वार के बाद अनीश से डंडे की मदद से उलझते हैं लेकिन अनीश उनपर लगातार चाकू से वार कर रहा है।



चाकू से होते रहे वार लोग बने रहे मूकदर्शक


एएसआई ने बहादुरी दिखाते हुए अनीस को पकड़े रखा। उसे जमीन पर भी गिरा दिया। लेकिन अनीस ने उन पर चाकू के करीब एक दर्जन वार किए। मौके पर मौजूद भीड़ ने एएसआई को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन आरोपी ने भीड़ की ओर चाकू लहराते हुए धमकी दी कि अगर किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे भी मार देगा। भीड़ पीछे हट गई। चाकू से हमला कर अनीस मौके से भाग गया। लेकिन बाद में खून से लथपथ एएसआई शंभू दयाल ने बहादुरी दिखाते हुए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अनीस को पकड़ लिया। गंभीर रूप से जख्मी एएसआई शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। वह मूलरूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में ही किया गया। एएसआई शंभू दयाल को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत तमाम दिल्ली पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

भीड़ कर लेती साहस तो जिंदा होते एसआई शंभूलाल दयाल

एसआई शंभूलाल दयाल जैसा साहस भीड़ में किसी ने भी साहस नहीं दिखाया। अगर भीड़ में से किसी एक ने भी हिम्मत दिखाई होती तो शायद आज शंभूलाल जिंदा होते। वीडियो देखने से पता चल रहा है कि पूरी भीड़ एक अपराधी की धमकी मात्र से डर गई। वहीं एएसआई शंभूलाल उससे मजबूती के साथ लोहा ले रहे थे।अपराध और अपराधियों का मुकाबला करने में पुलिस तभी कामयाब होगी जब ऐसे मौकों पर आम लोग उनकी मदद करें।



No comments:

Post a Comment