शिक्षक कलेश्वर ने बिल्हा प्राथमिक शाला में रीडिंग कॉर्नर बनवाया
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू ने स्वयं के व्यय से अपने शाला में रीडिंग कॉर्नर बनवाया गया जिसमें उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस कॉर्नर का निर्माण कराया। जिसमें बच्चों द्वारा समसमायिक घटनाओं से संबंधित जानकारी, समाचार पत्रों की कटिंग एवं उनके रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों से संबंधित शैक्षणिक सामग्रियों को चस्पा किया जाएगा। रीडिंग कॉर्नर होने से बच्चों में, प्रतिदिन प्रदेश व देश- दुनिया होने वाली घटनाओं पर ध्यान आकर्षित होगा जिससे उनके सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होगी तथा शाला में बनाई गई इस रीडींग कॉर्नर में बच्चों द्वारा संकलित की गई शैक्षणिक सामग्रियों को भी स्थान दिया जाएगा इससे बच्चों में शैक्षणिक सामग्रियों को संकलित करने की आदतों का भी विकास होगी । इस रीडिंग कॉर्नर में बच्चों का एक कोना ऐसा भी होगा जहां पर बच्चें स्वअध्ययन भी कर सकेंगे। आज प्रवीण सिंह गहलोत मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत बिल्हा द्वारा रीडिंग कार्नर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कलेश्वर साहू द्वारा सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास का तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिए तथा शाला के शिक्षा व्यवस्था, साफ- सफाई, मध्याह्न भोजन व्यवस्था आदि कार्यों का सराहना किए। इस अवसर पर केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक, शुभ यादव राजस्व उपनिरीक्षक नगर पंचायत बिल्हा, शिक्षक पुनीराम साहू, शशिकांत कौशिक, श्वेता केसरी व पालकगण उपस्थिति रहे।


No comments:
Post a Comment