शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका -7 का हुआ विमोचन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, January 16, 2023

 


शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका -7 का हुआ विमोचन 

- शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका -7 के विमोचन अवसर पर ईगल स्पेशली एबल राइडर फैशन शो और सपोर्टिंव सोशल वर्कर अवार्ड 2023 का हुआ आयोजन

- इस बार शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका-7 का मुख्य चेहरा प्रसिद्ध समाजसेवी और एसपीबी ज्वैलर्स की फाउंड़र व मैनेजिंग डायरेक्टर ऊषा गुप्ता रही

दिल्ली। विवेक जैन।

'हमसफर मित्र न्यूज' 


दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन में शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका के सातवें अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हरिद्वार के विधायक उमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त देश के जाने-माने अस्मिता थिएटर की टीम द्वारा - गरीब की जिन्दगी सस्ती क्यूॅं विषय पर आधारित एक मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसको देखने के उपरान्त उपस्थित दर्शकगण बहुत भावुक हुए और कलाकारों की जमकर प्रशंसा की। आये अतिथियों द्वारा शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका-7 का विधिवत रूप से विमोचन किया गया और सार्ट टीम द्वारा देश और समाजहित के लिए किये जा रहे समाजसेवी कार्यो की जमकर सराहना की। इस बार शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका का मुख्य चेहरा प्रसिद्ध समाजसेवी और एसपीबी ज्वैलर्स की फाउंड़र व मैनेजिंग डायरेक्टर ऊषा गुप्ता रही। इस अवसर पर ईगल स्पेशली एबल राइडर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शिल्पी बहादुर, सिमरीती महाजन, निधि गुलाटी, लोकेश सादिजा, निशा वर्मा ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सपोर्टिंव सोशल वर्कर अवार्ड 2023 में राकेश चंद्रा, नवीन नागपाल, इंदरजीत कौर, बृजेश श्रीवास्तव, वान्या शर्मा, आमीर सिद्धिकी, सोवेश तोमर को उनके सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता अरोड़ा और राखी तंवर ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम के मुख्य सहायक अविनाश गोयल एजेआई ज्वेलर, दीपिका गुप्ता, अनीश गुप्ता रहे। इस अवसर पर सोनिया लाम्बा, एक्टर जुनैद हुसैन खान, अमित गुप्ता जेमिनी, सिंगर सोनू अली, एक्टर राज कुमार खुराना, एकता शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा बबली फरीदाबाद, जैन ब्रदर्स न्यूज नेटवर्क बागपत के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, किरण सेठी, शिव कुमार, रेखा वोहरा, अमित अग्रवाल, यशपाल सिंह, हरविंदर सलूजा, अनिल कटौच, एक्टर शबाना खान, एकता मखीजा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment