नए साल के पार्टी करने जा रहे दोस्तों की एसयूवी डंपर से भिड़ी, 5 युवकों की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 1, 2023

 


नए साल के पार्टी करने जा रहे दोस्तों की एसयूवी डंपर से भिड़ी, 5 युवकों की मौत

एक ही गांव के रहने वाले थे, कार के परखच्चे उड़े

'हमसफर मित्र न्यूज' 



हनुमानगढ़। 31 दिसंबर की रात को हर कोई नए साल के जश्न में डूबा था, लेकिन हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में कोहराम मचा था। दरअसल, रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है। एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए निकले युवकों की एसयूवी घर से कुछ ही दूरी पर डंपर से टकरा गई।


जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद ईंटों से भरा डंपर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि डंपर का ड्राइवर फरार है। थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे का है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार मिली। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 6 युवकों को बाहर निकाला और पल्लू अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद 5 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। हादसा बिसरासर गांव में गौशाला के पास हुआ था और सभी मृतक बिसरासर गांव के ही थे। थानाधिकारी गोपीराम ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा निवासीगण बिसरासर के रूप मे हुई है, जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य निवासी बिसरासर गंभीर रूप से घायल हो गया।


दोस्त का बर्थडे मनाने निकले थे

बिसरासर निवासी सुरेश सिद्ध ने बताया के मृतक राजू पुत्र निरानाराम पढ़ाई के साथ खेती का काम कर रहा था और नरेश पुत्र सुगनाराम कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। दानाराम पुत्र बीरबल राम अपने भाइयों के साथ खेती-बाड़ी का काम करता था। बबलू पुत्र मोहनलाल पढ़ाई कर रहा था और उसने हाल ही में रीट एग्जाम क्लियर किया था, लेकिन वह कैंसिल हो गया था।


मुरली पुत्र भंवरलाल पल्लू में एसके फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सुरेश ने बताया कि दानाराम का जन्मदिन था तो सभी दोस्तों ने पहले मां ब्राह्मणी के धोक लगाने और फिर वहां से होटल जाकर खाना खाने का प्लान बनाया था। नरेश अपनी गाड़ी लेकर सभी दोस्तों को साथ गांव से रवाना हुआ था। गांव से बाहर निकलकर हाईवे पर चढ़ते ही ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी।



No comments:

Post a Comment