ग्राम पंचायत सोन के हायर सेकेंडरी स्कूल में अहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण तिवारी ने दिया सामाजिक विकास का संदेश
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन में हायर सेकेंडरी स्कूल अहाता निर्माण का भूमि पूजन महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण तिवारी के नेतृत्व में स्वीकृत हुई जिसका भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों और गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।मंत्रोच्चारण के बीच कुदाल चलाकर स्कूल परिसर में अहाता निर्माण का भूमिपूजन किया।
प्रदेश महिला सचिव ने कहा कि हमें अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर सामाजिक विकास के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए, ताकि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज का समुचित विकास कर सके।हायर सेकेंडरी स्कूल मे अहाता निर्माण का भूमि पूजन आयोजित किया गया जिसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए अहाता बनाने के बाद पौधारोपण करके हराभरा वातावरण तैयार किया जाएगा, गांव के उपस्थित लोगों ने इस कार्य की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर लोकसभा महासचिव आईटीसेल विक्रम तिवारी, बीडीसी ओमप्रकाश पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कैवर्त, पंचगण मनोहर यादव, पलसु यादव,जोईधा पटेल,विनोद, चुनू पटेल, लछमन दास,भगत पटेल,जय साहू,मोटे साहू, रामलाल साहू, राधे भाट,बबला भाट उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment