प्रधानमंत्री के भाई प्रल्हाद मोदी की कार का एक्सीडेंट, बेटे-बहू समेत 5 घायल
'हमसफर मित्र न्यूज'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की कार का कर्नाटक में मंगलवार दोपहर एक्सीडेंट हो गया. कार में प्रहलाद मोदी समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें उनका बेटा मेहुल मोदी , बहू जिनाल मोदी और पोता महार्थ भी शामिल हैं. सभी लोग घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट में कार की ड्राइवर साइड वाले हिस्से में बेहद नुकसान हुआ है. सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट कर्नाटक के मैसूरु तालुका में कडाकोला के करीब उस समय हुआ, जब तेज गति से जा रही कार के ड्राइवर ने अचानक सड़क पर सामने आ गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए स्टेयरिंग मोड़ दिया. इससे कार तेज गति से सड़क के डिवाइडर से जा टकराई.
बांदीपुर जा रहे थे परिवार के साथ
दुर्घटना के समय प्रहलाद मोदी कार में परिवार के साथ मैसूरु से बांदीपुर जा रहे थे. कार को ड्राइवर सत्यनारायण चला रहा था. इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया. सभी घायलों को नजदीक ही मौजूद जेएसएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मधु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी लोग खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

No comments:
Post a Comment