चौहान गाड़ा समाज सेवा समिति योजना का बैठक हुआ संपन्न
'राजू किर्ती चौहान'
'हमसफर मित्र न्यूज'
सारंगढ़। चौहान गाड़ा समाज सेवा समिति योजना जिसमे समाज नई दिशा की ओर होगा अग्रसर बैठक में आये अतिथियों द्वारा कई मत्त्वपूर्ण समाजिक गतिविधियों पर हुए चर्चा साथी साथ समाज को जोड़े रखने के लिए चौहान गाड़ा समाज सेवा समिति योजना के आयोजक (पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे) श्री सारधन चौहान ,सारंगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रहे श्री रामाधर चौहान ने कहा कई दफा देखा गया कि अक्कसर आम आदमी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही रहती जिन्हें काफी आर्थिक समस्याए रहती है जिनको जरूरत के समय में सहयोग नही मिल पाता तो ऐसे ब्यक्ति इस सेवा समिति योजना में जुड़कर सदस्यता लेते है तो आप को दुःख - सुख या घर मे अन्य कोई कार्यक्रम में लाभ मिलेगा औरो का साथ मिलेगा जरूरत के समय सहयोग मिलेगा एवं सब से जरूरी हम आम जनता , नेता , कर्मचारी , अधिकारी , सब एक दूसरे से जुड़े रहेंगे सब एक दूसरे के साथ रहेंगे

No comments:
Post a Comment