झाड़ फूंक के नाम पर गर्म त्रिशूल से दागा : मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 1, 2022

 


झाड़ फूंक के नाम पर गर्म त्रिशूल से दागा : मौत 

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 







झाड़ फूंक के नाम पर डोंगी बैगा ने लोहे के बने गर्म त्रिशूल से पीड़ित के शरीर में अनगिनत बार दाग कर दिया जख्मी,चार दिन बाद इन्फेक्शन होने की वजह से पीड़ित की हो गई मौत।


मस्तूरी। थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुनवानी का है मामला। प्रार्थया श्रीमती गंगाबाई निर्मलकर पति फेकूराम निर्मलकर उम्र 32 वर्ष साकिन पोड़ी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर की थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पति फेकूराम निर्मलकर उम्र 35 वर्ष का तबियत खराब होने से दिनांक 23.10.22 से 26.10:22 तक ग्राम जुनवानी थाना मस्तूरी में बैगा लीलाराम रजक निवासी जुनवानी के घर झा के दौरान बैगा लीलाराम रजक के द्वारा त्रिशुल को आग में गरम कर मृतक के शरीर में सीना पेट कमर जांग पीठ कुल्हा हाथ पैर को दागा है। जिससे दिनाक 30.10.22 के 16.00 बजे ग्राम पोड़ी में मृत्यु हो गया पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु शरीर के जलने से हुए इन्फेक्शन होना बताये जाने पर थाना रतनपुर में मर्ग इंटीमेशन एवं अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल चौकी मल्हार थाना मस्तुरी क्षेत्र का होने से प्रकरण की डायरी थाना मस्तुरी भेजे जाने पर चौकी मल्हार थाना मस्तुरी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को तत्काल उसे हिरासत में लिया जाकर गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर अपराध घटित करना मेमोरण्डम कथन में कबूल करने पर आरोपी को उसके सकूनत में लेजाकर आलाजस्व लोहे के त्रिशुल को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 01.11.22 को 15.25 बजे विधिवत गिरफतार किया गया है तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।



No comments:

Post a Comment