गौ मांस बेचते बिल्हा और चकरभाठा क्षेत्रों के दो आरोपित गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। चकरभाटा थाना अंतर्गत ग्राम रहंगी हाईकोर्ट कॉलोनी के पीछे गौ मांस बेचते हुए दो लोगों को कुछ ग्रामीणों ने देखा तथा पास आते देख कर उन गौ मांस बेचने वाले तस्कर हड़बड़ा कर भागने लगे जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिए और लोगों के भीड़ ने उन्हें अच्छी तरह से खातिरदारी कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आप को बता दे कि गौ तस्करों ने पिछले लंबे समय से यह कार्य कर रहे थे। आज फिर लोगों ने गौ तस्करी करते हुए बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार निवासी रामनिवास बघेल पिता सहोरन बघेल और चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम रहंगी निवासी नसिंग पिता राम प्रसाद रहंगी बस्ती निवासी को लोगो ने गौ मांस बेचते हुई पकड़ा और चकरभाठा पुलिस को सौंप दिया। ऐसा ही नहीं दो दिन पहले ही मुंगेली जिले के पथरिया में भी गौ मांस तस्करी पकड़ाया था। इस कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था ।

No comments:
Post a Comment