युवती को कोलकाता से बुलाकर बाबा करता था यौन शोषण, कहता था मैं भगवान हूं, मेरा विरोध मतलब भगवान का विरोध - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 3, 2022

 


युवती को कोलकाता से बुलाकर बाबा करता था यौन शोषण, कहता था मैं भगवान हूं, मेरा विरोध मतलब भगवान का विरोध

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 मैथन। निरसा की कालीमाता काॅलोनी में रहने वाले विपिन कुमार उर्फ ओंकार बाबा पर दिल्ली की रहने वाली 22 साल की युवती ने बुधवार को मारपीट व दुष्कर्म का आरोप लगाया। बुधवार को पूरे दिन निरसा में बवाल मचा रहा। पथराव के बाद फायरिंग तक हुई।


मारपीट में बाबा का विरोध कर रहे लोदना निवासी जितेंद्र निषाद और मुरारी तिवारी जख्‍मी हो गए। इस संबंध में जितेंद्र कुमार निषाद ने थाने में शिकायत की। दोनों ने बताया कि कई दिन से वह इस ढोंगी बाबा की करतूत का पर्दाफाश करने में जुटे थे। बताया कि ओंकार बाबा जिस युवती का चार-पांच साल से यौन शोषण करता आ रहा है, पहले वह कोलकाता में पढ़ाई करती थी। बाबा ने उसकी पढ़ाई छुड़वा कर दिल्ली में उसकी पढ़ाई की व्यवस्था करा दी। वर्तमान में वह नोएडा में नौकरी करती है। बाबा दिल्ली आकर उसका यौन शोषण करता था। वह युवती को कहता था कि मैं स्वयं भगवान हूं, इसलिए मेरा विरोध करना भगवान का विरोध करना है। बाद में युवती को जब सच्चाई समझ में आई तो वह विरोध करने बुधवार को निरसा आई थी, लेकिन बाबा के डर से उसने थाने में शिकायत नहीं की।


बाबा के दरबार में स्थानीय लोगों का प्रवेश है निषेध


ओंकार बाबा के दरबार में शुरू से ही स्थानीय लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ दूर दराज के लोग आते हैं। बाबा के आवास में बाहर से आए कई भक्त उनकी सेवा में लगे रहते हैं।


पेशे से हाईकोर्ट के वकील हैं बाबा


विपिन कुमार उर्फ ओंकार बाबा रांची हाई कोर्ट में वकील का काम करता है। साथ में ओझा गुणी व झाड़ फूंक कर लोगों का इलाज करता है। उनसे प्रभावित होकर हजारों लोग उनके भक्त बने हुए हैं। बाबा ओंकार के आवास पर मकर संक्रांति के दिन सबसे अधिक भक्तों की भीड़ जुटती है। उस दिन बिहार के कई जिलों के हजारों पुरूष, महिला, युवती, बच्चे, बच्चियां बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। लोगों का बाबा पर अटूट विश्वास है।


बाबा विपिन कुमार के खिलाफ दिल्ली के मयूर विहार में भी है मामला दर्ज


विपिन कुमार उर्फ ओंकार बाबा के खिलाफ दिल्ली मयूर विहार के रहने वाले भाजपा नेता पंकज तिवारी ने मयूर विहार थाने में 12 अक्टूबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि वह ढोंगी बाबा विपिन कुमार के चंगुल में फंस गया था। विपिन अपने आप को विष्णु भगवान का अवतार मानता है। कहता है कि नर के वेश में मैं नारायण हूं और लोगों को ठगने का काम करता है। वह लड़कियों का शोषण करता है। मैं उसके साथ 18 साल से जुड़ा था। वह कहता था कि दवाई नहीं खाना है। हॉस्पिटल नहीं जाना है । मंदिर नहीं जाना है। उसके चक्कर में मेरी मां की मौत हो गई। वह दमा बीमारी से पीड़ित थी। कुछ लड़कियों ने मुझे बताया कि वह उनका कई सालों से यौन शोषण कर रहा है। उसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए उसके घर काली माता काॅलोनी जाकर उससे मैंने पूछताछ की तो उसने मुझसे माफी मांग ली। मुझे कई प्रलोभन दिए, लेकिन मैं उसके बहकावे में नहीं आया और लोगों को उसकी सच्चाई बताई। उसकी सच्चाई इंटरनेट मीडिया पर बताई तो वह बौखला गया और मुझे अपने अंधभक्तों के सामने मारने की बात कही है।


निरसा विधायक ने कहा- ढोंगी बाबा पर हो कानूनी कार्रवाई


इस संबंध में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि युवती के साथ यौन शोषण हुआ है। वह इस बात को स्वीकार कर रही है परंतु लिखित शिकायत करने से कतरा रही है। तथाकथित भगवान बताने वाले ओंकार बाबा उर्फ विपिन कुमार पर पुलिस कार्रवाई करें। उसके आश्रम को बंद कराया जाएगा।


अरूप भी बोले- स्थानीय लोगों की शिकायत पर हो कार्रवाई


वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जब पुलिस पहुंची थी तो काफी रेस में थी, परंतु तथाकथित बाबा से मिलने के बाद उनके आशीर्वाद पाकर शांत हो गई है। विपिन प्रसाद धर्म के नाम पर लगातार ऐसी हरकत कर रहा है, परंतु हर बार वह बच जा रहा है। यदि पीड़िता शिकायत नहीं करती है तो स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करें तथा तथाकथित ढोंगी बाबा को अविलंब गिरफ्तार करें।


थाना प्रभारी बोले- दर्ज कर ली गई प्राथमिकी, फा‍यरिंग की बात अफवाह


मामले में निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कहा कि विपिन कुमार उर्फ ओंकार बाबा के खिलाफ युवती ने लिखित शिकायत करने से इन्कार कर दी है। मारपीट में घायल जितेंद्र निषाद की शिकायत पर बाबा व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाबा के भक्तों ने आतिशबाजी कर उनका जन्मदिन मनाया है। कहा कि गोली चलाने व फायरिंग की बात अफवाह है। सभी भक्तों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। बाबा की तलाश की गई, मगर वह नहीं मिले।


No comments:

Post a Comment