हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असनींद में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 339 मरीज जांच व उपचार करा लाभान्वित हुए - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 3, 2022



 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असनींद में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 339 मरीज  जांच व  उपचार करा लाभान्वित हुए 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




  भारत शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रोन्नत कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है जहां अन्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं के संपादन के साथ ही  गैर संचारी रोगों के बचाव व उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इन वेलनेस सेंटर में आज के समय में ज्यादातर होने वाली रोगों जैसे उच्चरक्तचाप , मधुमेह , लकवा , ह्रदयाघात , कैंसर आदि की पहचान , जांच , उपचार व बचाव पर योगा जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विशेष ध्यान दिया जाता है ।

 इसी तारतम्य में छग शासन के निर्देशानुसार व डां . एम पी माहिश्वर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा एवं डां. अंजन सिंह चौहान खण्ड चिकित्सा अधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असनींद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया , उक्त मेले का शुभारंभ फीता काटकर व मां भारती के चित्र में पूजा अर्चना कर सम्मानीय  सरपंच श्री रामचन्द्र जी ध्रुव ग्राम पंचायत असनींद द्वारा किया गया  मेले के उद्घाटन में सरपंच के  सहयोगियों में पंच श्री सुखसागर जायसवाल जी , पंच श्री कुंवर सिंह ध्रुव जी , गायत्री परिवार के आदरणीय जीतेन्द्र पटेल शामिल रहे।

 स्वास्थ्य मेले में असनींद , हटौद , खरहा एवं बम्हनी सहित अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित आई टी आई के बच्चों ने भी अपना जांच करवाया , मेले में आए मरीजों का सर्वप्रथम पंजीयन पश्चात रक्तचाप व मधुमेह की जांच की गती तथा आवश्यकता अनुसार व रोगियों की समस्या अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल से आए लैब टैक्नोलाजिस्ट ठाकुर राम धीवर जी द्वारा  हिमोग्लोबिन व सिकल सेल जांच सहित नेत्र सहायक अधिकारी शिवशंकर साहू जी द्वारा नेत्र जांच भी किया गया , सभी रोगियों को दवाई प्रदान की गयी , कुछ नेत्र रोगियों व रक्त अल्पता के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में अतिरिक्त जांच व उपचार हेतु सलाह दी गयी।

 इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असनींद में पदस्थ श्री चेतन सिंह क्षत्रिय व श्रीमती सरिता पैकरा के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिलारी एवं मोहतरा से कुमारी सुनील पैकरा , श्रीमती रेखा द्विवेदी , श्री सुखदेव डडसेना , श्री जीतेन्द्र जांगड़े , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश कुर्रे , वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती मीरा सोनी जी ने अपनी सेवाएं दी , इनके अलावा गांव की सभी मितानिन देवकी जायसवाल , सरोज भट्ट , पुष्पा ध्रुव , जानकी यदु सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वसहायता समूह के सदस्य गण , गायत्री परिवार के कर्मठ सहयोगी साथी , जनप्रतिनिधियों व युवा संगठन के साथियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । अंत में गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में सभी सहयोगी टीम को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का समापन ग्राम  असनींद निवासी के परम सम्मान्नीय शिक्षक मुरीत राम श्रीवास जी द्वारा किया गया उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए  पूरे स्वास्थ्य विभाग सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असनींद में पदस्थ कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा लोगों को अपने जीवन शैली में बदलाव कर उपरोक्त गैर संचारी रोगों से बचाव हेतु सलाह दी गयी।


No comments:

Post a Comment