सड़क हादसे में घायल की मौत से अस्पताल में हंगामा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 10, 2022

 


सड़क हादसे में घायल की मौत से अस्पताल में हंगामा 

'राकेश खरे', बिलासपुर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर। सड़क हादसे में घायल की मौत अस्पताल में होने से परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और तो और अस्पताल प्रबंधन बिना पैसो के लाश नहीं देने की बात कही...वही मौके पर पहुंचे गाँव के सरपंच ने मामले में सेटिंग करने की कोशिश की 

जिसकी वजह से परिजनो में नाराजगी बनी रही....


मिशन अस्पताल रोड पर स्थित यूनिटी अस्पताल जहा पर मौत का खेल होता है..और लाश को देने के नाम पर सौदा किया जाता है ....मतलब किसी की मृत्यु अगर इस अस्पताल में हुई तो बिना पैसो के शव नहीं दिया जाता है....दरअसल हम आपको बताना चाहते है की जीपीएम के पतगंवा में रहने वाले 

लवकेश सिंह पैकरा 

और पीछे बैठा हुआ कुंज राम गंधर्व  परिजन के साथ कही जा रहे थे इसी बिच सड़क पर खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गया...हादसा इतना जबरदस्त था की मौके पर ही लवलेश सिंह पैकरा की मौत हो गई ... जबकी  कुंज राम  को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए जीपीएम लाया गया उसके बाद बिलासपुर के यूनिटी हॉस्पिटल भेजा गया...अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए लड़ाई लड़ रहा था,लेकिन बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई...मौत होने के बाद डॉक्टरों ने और पैसो की मांग की यहाँ तक डॉक्टरों ने कहा की जब तक पैसा नहीं दिया जाएगा तब तक लाश नहीं मिलेगा,इससे आक्रोशित परिजनों ने  जमकर हंगामा किया, उसके बाद अस्पताल में बवाल मच गया....इसी बीच अस्पताल में गांव का सरपंच भी आ गया जो मामले की सेटिंग करने में जुटा रहा.... और डॉक्टरों से सांठ गाँठ करके मामले को दबाने में जुटा रहा...लेकिन गाँव वालो और परीजनों ने भी इसका विरोध किया...चूँकि विरोध होने से अस्पताल प्रबंधन की भी बोलती बंद हो चुकी थी और मामला काफी गरमा गया था इसलिए सरपंच से सेटिंग करने के बाद लाश को  पीएम के लिए भेजा गया....वही परिजनों ने डॉक्टरों के अलावा प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है 


यूनिटी अस्पताल को लेकर अब आमजनो ने भी शिकायत करना शुरू कर दिया है....आमजनो का कहना है की इस तरह से अस्पताल में लापरवाही नहीं करना चाहिए..जिससे किसी को जान का खतरा बना रहे,..जबकि अस्पताल को लेकर लोग गंभीर होते है और विश्वास के साथ जाते है.इसके बाद भी डॉक्टर लूट खसोट करते है जो गलत है..


फ़िलहाल यूनिटी अस्पताल को लेकर जितनी बात की जाये शायद कम है यही कारण है की इस अस्पताल की एक नहीं बल्कि कई शिकायत आ चुकी है बावजूद इसके इस निजी अस्पताल में किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है .अब देखना है की इस निजी हॉस्पिटल पर क्या कार्रवाई होती है..या फिर यहाँ पर मौत का सिलसिला जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment