भयानक हदासा: पापड़ जैसे पिचक गई बोलेरो कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, November 2, 2022

 


भयानक हदासा: पापड़ जैसे पिचक गई बोलेरो कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो को आगे-पीछे से ट्राले और डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हलात गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक परिवार के हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरे के पूरी तरह से परख्चचे उड़ गए। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैस उसपर बुलडोजर चढाया हो।


सामने से ट्राले ने तो पीछे से डंपर ने किया हिट

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मुरैना जिले के  नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे हुआ। जहां एक परिवार बोलेरो से ग्वालियर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहा डंपर भी बोलेरो में टक्कर मारते हुए जा घुसा। जिसके कारण बोलेरो बुरी तरह चपटी हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि हालत सीरियस थी इसलिए यहां से सीधे उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। 


पूरा परिवार दुख में रिश्तेदार से मिलने पहुंचा था...लेकिन

बता दें मृतक ग्वालियर जिले के नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले थे। सभी अपने रिश्तेदार के बेटे दीपू को देखने के लिए गए थे। दीपू ने जहर खा लिया, जिसका इलाज ग्वालियर के आरोग्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं मामले की जांच कर रहे नूराबाद थाना प्रभारी विवेक राय ने बताया कि डंपर चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि बोलोरे को एक वाहन ने टक्कर मारी है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्राले और डंपर दोनों ने टक्कर मारी है। सच क्या है यह तो बोलेरो को चलाने वाले चालक भूपेन्द्र गुर्जर के होश में आने के बाद पता चलेगा। उनके सिर में गंभीर चोट है और वो बेसुध हालत में हैं।


भीषण हादसे में मारे गए लोगों के नाम

1. रामपत पुत्र मुरली गुर्जर

2. देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह गुर्जर

3. भगत पुत्र केदार सिंह गुर्जर

4. केशव पुत्र आशाराम गुर्जर

5. विद्याराम पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर



No comments:

Post a Comment