2 नवम्बर 2022 बुधवार का सम्पूर्ण राशिफल
ज्योतिषी - 'पं. राजेश वैष्णव', उमरिया, बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेष राशि-
आज आपका शारिरिक स्वास्थ जो काफी दिनों से आप अच्छा महसूस कर रहे थे वो आज अचानक खराब होने की स्थिति बनती दिख रहा है। इस लिए आप अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा थकान के साथ पीड़ा महसूस होने की संभावना है।
वृष राशि -
आप काफी दिनों से धन पाने के जुगाड़ में लगे थे पर मिल नहीं पा रहा था मगर आज राह दिखाई पड़ रहा है की कहीं से आपको धन मिलने की संभावना है। और काफी दिनों बाद आपके घर में संतान द्वारा सुख प्राप्त होने की संभावना है।
मिथुन राशि-
आप काफी मेहनती किस्मत की इंसान है और काफी मेहनत करने वालों में आपकी गिनती होता है मगर आज आपके द्वारा किये जाने वाले कोई भी कार्य में रुकावट की स्थिति नजर आ रहा है।
कर्क राशि-
आप एक अच्छे इंसान की तरह है मगर आपके शत्रु बहुत हो गये है मगर आज आपके राशि फल द्वारा फल में बताया जा रहा है की आपके शत्रु आपके सामने घुटने टेकने की संभावना दिख रहा है।
सिंह राशि -
आप काफी दिनों से कुछ करना चाह रहे थे मगर किसी कारण वस आपके कार्यों में रुकावट जो आ रही थी आज फिर से आपका मन उस कार्यों को करने की स्थिति में दिख रहे है।
कन्या राशि-
हमें बात याद रखना जरूरी है की ज्यादा दिन तक न हम खुश रह सकते न सुख में रह सकते तो आज आपके साथ यही होने वाला है आपके खुशियों में आज कमी महसूस करने वाले है।
तुला राशि -
आप बहुत बातें करने वाले में से कहीं एक हो तो याद रखे आपका आज अधिक बातें करना आपके लिए गलत साबित हो सकते है।और साथ ही आपके मान सम्मान में कमी महसूस होने वाले है।
वृश्चिक राशि-
आज आपको बहुत दिनों बाद आपके जीवन में ख़ुशी और आनंद में बहुत वृद्धि होने वाले है जिसे आप फुला नहीं समाओगीं इस तरह की स्थिति बनने संभावना है।
धनु राशि -
आज आपको बहुत दिनों बाद किसी ऐसे बातों के कारण भय की स्थिति बनते नज़र आ रही है। और इसे आपके साहस में कमी महसूस हो रही है।
मकर राशि -
आज आप जो है आपके माँ के प्यार से काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे आज फिर से उन प्यार पाने के लिए कुछ नया प्लान बनाने वाले है जिनसे माता का प्यार आप पा सको।
कुम्भ राशि-
आज आप फिर सी नाखुश होने वाले और जिनके कारण आपको मानसिक परेशानी बनने वाले की संभावना बन रहा है। और आप अपनी प्लान में सिद्धि को प्राप्त होने वाले है।
मीन राशि-
आज आप अपने दुश्मनो के सामने सर उठा के चलने वाले की संभावना बनती नजर आ रहे है। और रही बात मान सम्मान की तो आपको उसकी अच्छी बातें नज़र आ रही है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment